अगर अभी तक आपने इलेक्ट्रिक स्कूटर नहीं खरीदा है तो अब आपको बिना किसी देरी के सस्ते ऑफर में TVS iQube का इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद लेना चाहिए। 1 जुलाई से मिनिस्टर ऑफ हैवी इंडस्ट्रीज की ओर से इस पर सब्सिडी में छूट दिया जा रहा है। अब ये इलेक्ट्रिक स्कूटर कम कीमतों पर खरीदा जा सकता है। आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर पूरे ₹25000 का डिस्काउंट प्राप्त हो सकता है। ये एक फैमिली फ्रेंडली स्कूटर है जो तगड़ा माइलेज देता है। आईए जानते हैं इसके फीचर्स और कीमत की पूरी डिटेल्स…
TVS iQube पर मिल रही ही तगड़ी सब्सिडी
दिल्ली एनसीआर में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत को बहुत कम किया गया है। इसके बेस वेरिएंट की शुरुआती कीमत है 1.83 लाख रुपए। वहीं इसके एक्स शोरूम कीमत की बात करें तो इसे मात्र 1.72 लाख रुपए की कीमत पर उपलब्ध कराया गया है। इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट की शुरुआती कीमत 1.95 लाख है, सब्सिडी के बाद ये कीमत 1.84 लाख रुपए होने वाली है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में पेट्रोल का खर्चा नहीं आएगा। इस सालाना ₹5000 की कीमत पर ही चलाया जा सकता है। इसे टैक्स फ्री भी कर दिया गया है। इसके मेंटेनेंस का खर्चा भी बहुत कम होता है यानि आप पूरे साल भर में कुल 80 हजार रुपए की बचत कर सकते हैं।
TVS iQube मे मिलने वाले फीचर्स
टीवीएस की ओर से आने वाले इस बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 इंच का नया टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल जाएगा। इसके साथ ही इसमें साइड स्टैंड अलर्ट, एंटी थेफ्ट अलार्म, वॉइस एसिस्ट, इंट्युटिव म्यूजिक प्लेयर कंट्रोल, अलेक्सा स्किल सेट, और ओटीए अपडेट जैसे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। इसमें काफी अच्छा स्टोरेज स्पेस भी देखने को मिलता है, जो 32 लीटर का है। इसमें आसानी से दो हेलमेट रखे जा सकते हैं।
TVS iQube की बैटरी
बैटरी पैक की बात करें तो TVS iQube मे 5 किलो वाट की पावरफुल बैटरी देखने को मिल जाएगी। इसमें 4G टेलीमेटिक्स और ओटीए अपडेट भी मिलता है। बैटरी के साथ 5 किलो वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। बैटरी कम समय में चार्ज होती है और 150 किलोमीटर की लंबी रेंज दे सकती है।