Bigg Boss Ott 3: विवाद के बाद कृतिका मलिक ने चेंज किया अपना ड्रेसिंग स्टाइल, अब नहीं पहनेंगी ग्लैमरस ड्रेस, जानिए क्यों

Bigg Boss Ott3 मे पिछले दिनों विशाल और कृतिका के बीच जो भी हुआ उसके बाद कृतिका ने एक बड़ा डिसीजन लिया है। दरअसल अब तक शो में कृतिका, लवकेश कटारिया और विशाल पांडे का एक अच्छा ट्रायो देखने को मिल रहा था लेकिन पिछले वीकेंड के वार पर कृतिका और विशाल में विवाद हुआ जिसके बाद कृतिका ने  विशाल से डिस्टेंस मेंटेन कर ली है। एक वीडियो में वो चंद्रिका से बात करती हुई दिखती है कि अब शो में नेकलाइन ड्रेसेज नहीं पहनेंगी। आखिर कृतिका ने ऐसा क्यों कहा चलिए जानते हैं… 

Bigg Boss Ott 3 के लेटेस्ट एपिसोड में कृतिका ने कहीं ये बड़ी बात

ज्ञात कि पिछले वीकेंड के वार में जब पायल आई थी तो उन्होंने विशाल की क्लास लगाई थी क्योंकि विशाल ने लवकेश के साथ बातों ही बातों में कृतिका को लेकर कुछ कमेंट्स किए थे। इसके बाद कृतिका और विशाल में डिस्टेंस भी देखे गए हैं। लेटेस्ट एपिसोड में कृतिका, चंद्रिका से बात करते हुए ये कहती नजर आती है कि अगर इतने बड़े प्लेटफार्म में उनके लिए कुछ बोला जा रहा है तो ये बहुत ही गलत है। विशाल के लिए कृतिका बोलती है कि अगर तू अंदर ऐसा इंसान है तो बाहर कैसा होगा। भाई, बहन और दोस्त के रिश्ते को भी खराब कर रहा है।

अब नही पहनेंगी शॉर्ट ड्रेसेस 

उसके बाद कृतिका ने कहा कि मैं वो ब्लेजर नहीं पहनूंगी जो मैंने प्रेस किया था क्योंकि उसका गला बहुत डीप है। आधे कपड़े तो मैंने ऊपर रख दिए। दरअसल कृतिका को उस घटना के बाद से थोड़ी टेंशन हो गई है। वो घर में फ्री महसूस नहीं कर पा रही। 

कृतिका की चिंता

चंद्रिका ने कृतिका को सपोर्ट किया और कहा कि बिग बॉस में लोग तभी बोलते हैं जब उन पर कोई बात आती है। शो के लाइव फीड में ये भी देखा गया कि कृतिका, चंद्रिका और सना मकबूल आपस में बात कर रही हैं जिसमें कृतिका कहती है कि विशाल की घटना के बाद अब वो इस घर में फ्री महसूस नहीं कर रही हैं और उन्हें ऐसा लग रहा है कि सब कुछ बदल गया है। उन्होंने घर जाने की इच्छा भी व्यक्त की।