Royal Enfield Classic 650 Bobber जल्द लॉन्च होगा जबरदस्त फीचर्स के साथ, जानिए डिटेल्स

अगर आप बाइक लवर हैं तो हम आपको बता दें कि अपने समय में फेमस रॉयल एनफील्ड जल्द ही एक दमदार बाइक मार्केट में ला सकती है। इसका नाम है Royal Enfield Classic 650 Bobber। अभी इसे टेस्टिंग फेस में रखा गया है लेकिन इसकी डिजाइन से लेकर फीचर्स सब कुछ लीक हो रहे हैं। आईए जानते हैं डिटेलिंग्स… 

Royal Enfield Classic 650 Bobber की डिजाइन और स्टाइल

रॉयल एनफील्ड की ये बाइक देखने में क्लासिक 650 की तरह लगती है। इसमें टियरड्रॉप शेप्ड फ्यूल टैंक, हेडलैंप काउल और साइड पैनल पुराने डिजाइन के हैं। ये एक बॉबर स्टाइल बाइक है जिसमें सिंगल पीस की सीट देखने को मिलती है। हालांकि टेस्टिंग मॉडल में पिलियन सीट लगाने के लिए भी एक स्पेस दिखाई दे रहा है। ये रिमूवेबल सीट होगी जैसा की रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 में देखा गया। 

Royal Enfield Classic 650 Bobber का परफॉर्मेंस

रॉयल एनफील्ड का ये मॉडल दमदार परफॉर्मेंस के साथ आएगा। इसमें 648 सीसी का पैरेलल ट्विन इंजन देखने को मिलेगा। यही इंजन क्लासिक 650 में दिया गया है। इस बाइक का इंजन 47 bhp की पावर पर 52 nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। परफॉर्मेंस के मामले मे ये बाइक आपको निराश नहीं करेगी। 

एक से बढ़कर एक होंगे फीचर्स

Royal Enfield Classic 650 Bobber के फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल शॉक अब्जॉर्बर, टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क, और दोनों तरफ सिंगल डिस्क ब्रेक दिए जा सकते हैं। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इस बाइक में ट्यूब टाइप टायर्स और वायर स्पोक व्हील्स होंगे। ये बाइक मॉडर्न टेक्नोलॉजी और क्लासिक डिजाइन का बेहतरीन कोंबो हो सकती है। 

Royal Enfield Classic 650 Bobber का एक्स्पेक्टेड प्राइज

एक्सपेक्टेड प्राइस की बात करें तो इस बाइक का प्राइज ₹100000 से ऊपर हो skt है कंपनी की तरफ से अभी प्राइस की कोई भी घोषणा नहीं की गई है।