बजाज ऑटो की तरफ से 5 जुलाई को देश की पहली सीएनजी बाइक लॉन्च की गई जिसका नाम फ्रीडम 125 था। इसकी बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए टीवीएस ने भी मार्केट में अपना पहला सीएनजी स्कूटर लाने की प्लानिंग कर ली है। इसका नाम होगा TVS Jupiter CNG Scooter। इस स्कूटर में आपको क्या-क्या खासियतें देखने को मिलेगी, इसका डिजाइन कैसा होगा और ये स्कूटर कितनी कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है, आज हम इस आर्टिकल में आपको इस बारे में पूरी डिटेल्स देंगे…
TVS Jupiter CNG Scooter की लॉन्चिंग
TVS Jupiter CNG Scooter की लांचिंग के बारे में अभी ज्यादा Information शेयर नहीं की गई है। कंपनी पिछले कई सालों से ऑप्शनल ईंधन टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है। ऐसा माना जा रहा है कि इसे साल 2025 तक लांच किया जा सकता है।
क्या है सेलिंग टारगेट?
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो टीवीएस कंपनी की तरफ से टीवीएस जूपिटर सीएनजी स्कूटर की सिर्फ 1000 यूनिट hie हर महीने सेल की जाएगी। कंपनी की इस समय बाजार में 18% की हिस्सेदारी है।
TVS Jupiter CNG Scooter के फीचर्स
टीवीएस जूपिटर सीएनजी स्कूटर के फीचर फीचर्स के बारे में बात करें तो इसकी अधिकतर फीचर्स बजाज फ्रीडम 125 से मिलते जुलते हो सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि ये सीएनजी के साथ-साथ पेट्रोल ऑप्शन में भी आएगा, जिसे स्विच करने का विकल्प स्कूटर में दिया जाएगा। इसके फीचर्स के बारे में अभी कंपनी ने ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की है। इसकी डिजाइन आकर्षक हो सकती है। स्कूटर का कोड नेम U740 रखा गया है।
TVS Jupiter की कीमत
ऐसी संभावना जताई जा रही है कि टीवीएस जूपिटर सीएनजी स्कूटर की कीमत इस समय बेचे जा रहे टीवीएस जुपिटर से मिलती-जुलती हो सकती है। इसका X शोरूम प्राइस 79,299 रुपये से शुरू होता है और इसके टॉप मॉडल की कीमत इस समय 90,480 रुपये है।