Bigg Boss OTT 3: मुनव्वर फारुकी ने कृतिका मलिक पर की ये टिप्पणी, जानकर रह जाएंगे हैरान

Bigg Boss OTT 3 का ये सीजन जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है कंटेस्टेंट्स के चेहरों से नक़ाब उतरते नजर आ रहे हैं। इस शो में दो ग्रुप साफ तौर पर देखे जा सकते हैं। पहला अरमान-कृतिका मलिक का ग्रुप और दूसरा विशाल-लवकेश का ग्रुप। बाहर की सेलिब्रिटीज ने भी शो के लिए अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर करना शुरू कर दी है 

अरमान और विशाल का झगड़ा हुआ वायरल

इस समय विशाल पांडे और अरमान मलिक के बीच का झगड़ा सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। ज्ञात हो कि अरमान मलिक और विशाल पांडे के बीच कृतिका मलिक को लेकर बहुत झगड़ा हो गया था और झगड़ा इतना बढ़ गया था कि अरमान ने विशाल को थप्पड़ तक जड़ दिया था। इस हरकत के लिए तमाम सिलेब्रिटीज ने अपने-अपने रिएक्शंस जाहिर किए हैं। 

स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी का रिएक्शन

बिग बॉस 17 के विनर और स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने सरेआम कृतिका का मजाक उड़ाया है और साथ ही उनके लपेटे में बिग बॉस भी आए हैं।  बिग बॉस के लेटेस्ट मेडल नॉमिनेशन टास्क में विशाल ने कृतिका को जब भाभी कहा तो वो बुरी तरह चढ़ गई। 

इस पर मुनव्वर फारूकी ने अरमान मलिक और उनकी पत्नी कृतिका पर निशाना साधा। उन्होंने अपने आधिकारिक अकाउंट X पर लिखा- “उम्मीद करता हूं बिग बॉस अब सुबह अलार्म के तौर पर ये गाना ना बजा दे, भाभी तुम खुशियों का खजाना।”

कुशाल टंडन और गौहर खान का आया रिएक्शन

जब अरमान ने विशाल को थप्पड़ रसीद किया था तो इस पर कुशाल टंडन और गौहर खान सहित कई सितारों ने अरमान मलिक का विरोध किया था और उनकी इस हरकत को गलत बताया था। अरमान के थप्पड़ जड़ने के बाद विशाल भी बहुत गुस्से में आ गए थे जैसे-तैसे घर वालों ने बीच बचाव किया और बिग बॉस ने इस स्पेशल केस बताकर अरमान को घर से बेघर नहीं किया।