Brixton Cromwell 1200X को मार्केट में तगड़े फीचर्स के साथ लांच किया गया है। इसकी डिजाइन बहुत ही आकर्षक है और इसकी ऑन रोड कीमत है 11 लाख रुपए लेकिन आप इसे अपने बजट के अंदर भी घर ले जा सकते हैं। आज हम इस आर्टिकल में आपको इसके EMI Plan के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके तहत 1,20000 रुपये का डाउन पेमेंट करके इसे घर ले जा सकते हैं। इसके साथ ही हम आपको Brixton की इस बाइक के फीचर्स के बारे में भी बताएंगे…
Brixton Cromwell 1200X का पॉवरफुल इंजन
जैसे कि नाम से ही क्लियर हो रहा है कि Brixton की ये बाइक तगड़े इंजन के साथ आती है। इसमें 1222cc का लिक्विड कूल पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है। ये इंजन 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ आता है। इंजन की कैपेसिटी के बारे में बात करें तो इसकी अधिकतम पावर कैपेसिटी है 81.8hp जिस पर ये 108 nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। इसका माइलेज है 20 किलोमीटर/लीटर। हर रास्ते के लिए ये बाइक एक अच्छा विकल्प हो सकती है।
Brixton Cromwell 1200X के तगड़े फीचर्स
न सिर्फ देखने में ही ये बाइक रॉयल्टी वाली लगती है बल्कि इसके फीचर्स भी काफी कमाल के हैं। इसमें वायर स्पोक व्हील और ट्यूबलेस टायर दिया गया है। पीछे की तरफ इसमें आपको बैठने के लिए सिंगल पीस सीट मिल जायेगी। इसमे स्ट्रांग वॉइस देने वाला एग्जास्ट भी देखने को मिल जाएगा। इसकी एलईडी हेडलाइट गोल शेप की है इसमें स्लीक लुक की टेल लाइट और टर्न इंडिकेटर्स जैसे फीचर्स भी शामिल किए गए हैं।
Brixton Cromwell 1200X EMI Plan
जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि Brixton Cromwell 1200X का ऑन रोड प्राइस है 11 लाख रुपए से 12 लाख रुपए के बीच। लेकिन अगर आपका बजट कम है तो आप इसे मात्र 1,20000 रुपए का डाउन पेमेंट करके घर ले जा सकते हैं। डाउन पेमेंट करने के बाद आपको जो लोन मिलेगा वो मिलेगा 10 लाख 80 हजार रुपए का। इस लोन पर 10% का इंटरेस्ट रेट लगेगा। आपको 60 महीने तक का समय दिया जाएगा और हर महीने आपको इस बाइक के लिए 22,158 रुपये की ईएमआई भरनी होगी। इस तरह से आसान किस्तों में आप ये बाइक ले सकते हैं।