Nokia के इस नए स्मार्टफोन में होंगे तगड़े फीचर्स, जल्द होगा लॉन्च

हम सभी जानते हैं कि HMD Global, नोकिया ब्रांड के स्मार्टफोंस का निर्माण करती है। कम्पनी जल्द ही नया डिवाइस लांच होने वाली है। रिपोर्ट्स की माने तो आने वाला नया स्मार्टफोन को नोकिया ल्युमिया 920 से इंस्पायर होकर बनाया जा रहा है। अभी तक इसकी लांचिंग की कोई भी डिटेल्स सामने नहीं आई हैं लेकिन बेल्जियम रिटेलर की एक वेबसाइट पर ये फोन लिस्ट किया गया है। इस फोन का नाम HMD Skyline शो कर रहा है। फोन को देखकर इसके फीचर्स और डिजाइन के बारे में काफी कुछ पता चल रहा है। आईए जानते हैं इस नए फोन में क्या-क्या खास बातें हो सकती हैं… 

Nokia के HMD Skyline मे होंगे दो कलर ऑप्शन

बेल्जियम रिटेलर की एक वेबसाइट पर इस फोन को देखकर ये कहा जा सकता है कि ये एक बॉक्सी डिजाइन के साथ लॉन्च हो सकता है। फोन के बेजल्स थिक और एज शार्प है। देखकर ये फोन नोकिया ल्युमिया की याद दिला रहा है। इसके रियर में रैक्टेंगुलर कैमरा माड्यूल भी देखने को मिल सकता है। वेबसाइट पर दी गई लिस्टिंग में इसका पिंक कलर वेरिएंट दिखाया जा रहा है। वही Tipster सुधांशु अंभोरे की तरफ से शेयर किए गए पोस्ट में इसके ब्लैक कलर वेरिएंट को शेयर किया गया था। इस आधार पर आप ये मान सकते हैं कि इसके दो कलर वेरिएंट जरूर आएंगे। 

Nokia के नये मॉडल के फीचर्स

नोकिया के नए मॉडल की प्रोसेसर की बात करें तो इसमें स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 का चिपसेट प्रोसेसर दिया जा सकता है। कुछ लीक्स में इसके फीचर्स के बारे में काफी कुछ जानकारी शेयर की गई है। इसकी डिस्प्ले Full HD+ oLED होने वाली है, जो 120 hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट कर सकती है। 

कैसा होगा कैमरा मॉड्यूल

कैमरा माड्यूल की बात करें तो इस स्मार्टफोन के तीन रियर कैमरा देखने को मिल सकते हैं। इसका प्राइमरी कैमरा 108 एमपी का होगा जो अल्ट्रा व्हाइट एंगल लेंस और डेप्थ सेंसर के साथ आ सकता है। सेल्फी के लिए 32 एमपी का फ्रंट कैमरा भी देखने को मिल सकता है। हालांकि कैमरे के बारे में अभी कोई भी ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है, इसकी लीक्स से ये सभी इनफॉरमेशन जानने को मिल रही हैं। 

HMD Skyline की बैटरी कैपेसिटी

Nokia के नए स्मार्टफोन HMD Skyline में 4900 mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है, इसके साथ आएगा 33W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट सिस्टम। कंपनी इस स्मार्टफोन को ip67 की रेटिंग्स भी देने वाली है, जिससे ये पता चलता है की धूल और पानी का इस स्मार्टफोन पर कोई भी प्रभाव नहीं पड़ता।