सबकी खटिया खड़ी करने आ गयी है TVS HLX 150 F बाइक, मिलेंगे तगड़े फीचर्स

TVS HLX 150 F: बाइक लवर के लिए ये खुशखबरी बहुत बड़ी है। अगर आप भी बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसी बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं जो न सिर्फ डिजाइन में बेहतरीन है बल्कि इसके फीचर्स भी कमाल के हैं। जी हां! हम बात कर रहे हैं TVS HLX 150 F बाइक की जिसे ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा चुका है। भारतीय मार्केट में बहुत जल्द ही इस बाइक की एंट्री हो सकती है, लेकिन इससे पहले हमें जान लेना चाहिए इसके एडवांस फीचर्स और शानदार टेक्नोलॉजी के बारे में… 

TVS HLX 150 F के शानदार फीचर्स

TVS HLX 150 F बाइक मे दंग कर देने वाले फीचर्स दिये गए हैं। इसमें ट्यूबलेस स्टील टायर का एक नया फीचर दिया गया है। इसके अलावा आपको इसमें सेमी डिजिटल स्पीडोमीटर की सुविधा भी देखने को मिल जाएगी। इसमें ट्रेपोजोइड हेडलाइट इसे आकर्षक लुक देती है और रात में बेहतर विजिबिलिटी प्रदान करती हैं। इसके अलावा फ्रंट में डिस्क ब्रेक की सुविधा बाइक राइडर की सेफ्टी को सुनिश्चित करती है। 

TVS HLX 150 F का इंजन

TVS HLX 150 F के इंजन की कैपेसिटी बहुत ही कमाल की है इसका इंजन काफी पावरफुल है कंपनी का कहना है कि इसमें एक ट्रस्ट इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो नए सेफ्टी फीचर्स और बेहतर सस्पेंशन के साथ आता है बाइक को नए ग्राफिक के साथ पेश किया जा सकता है। 

TVS HLX 150 X प्राइस रेंज

प्राइस रेंज की बात करें तो टीवीएस की ये बाइक भारतीय मॉडल में कई वेरिएंट के साथ आ सकती है। ग्लोबल मार्केट में इसे लांच कर दिया गया है लेकिन भारत में अभी इसकी लांचिंग की कोई अधिकारी घोषणा नहीं हुई है। इसलिए भारत में इसे किस कीमत पर लॉन्च किया जाएगा इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है किसी एक लाख रुपए तक की संभावित कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।