iQOO Z9 Pro 5G को बहुत जल्दी भारत में लॉन्च किया जा सकता है। ये फोन Z9 सीरीज मे शामिल होगा। BIS पर इस डिवाइस को किया स्पॉट जा चुका है जिसमें इसकी कुछ डिटेलिंग्स भी देखने को मिल रही है। लंबे समय से यह प्रयास लगाए जा रहे थे कि आईक्यू z9 प्रो 5G को जल्द ही भारत में पेश किया जा सकता है। लिस्टिंग से इसकी भारत में लॉन्चिंग कंफर्म हो चुकी है। आईए जानते हैं इसमें आपको कौन-कौन से नए फीचर्स देखने को मिल सकते हैं…
iQOO Z9 Pro 5G की BIS लिस्टिंग डिटेल्स
iQOO Z9 Pro 5G स्मार्टफोन को I2305 मॉडल नम्बर के साथ स्पॉट किया गया है। लेकिन लिस्टिंग मे फोन का नाम नहीं दिया गया है लेकिन पहले हुई लीक के अनुसार ये मॉडल नंबर iQOO Z9 Pro 5G से संबंधित है। BIS की इस लिस्ट मे iQOO Z9 Pro 5G के फीचर्स की कोई डिटेल्स नही दी गयी है। लेकिन लिस्टिंग से ये कंफर्म किया जा सकता है कि ये स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा।
iQOO Z9 Pro 5G के कैमरा की डिटेल्स
iQOO Z9 Pro 5G के कैमरा की डिटेल्स FV 5 डेटाबेस लिस्टिंग से पता चलती है। लिस्टिंग के अनुसार इस मॉडल में पीछे की तरफ 12.5 एमपी का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है ये पिक्सल बिनिंग के साथ आएगा और 50 एमपी के रूप में काम करेगा। ये कैमरा OIS सपोर्ट वाला हो सकता है। ये कैमरा 4096 x 3072 के रिजॉल्युशन वाली फॉर्मेट इमेज प्रपेयर करने में हेल्प करेगा।
iQOO Z9 Pro 5G की लॉन्चिंग
iQOO Z9 Pro 5G स्मार्टफोन को अगस्त की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। ये डिवाइस 12 जीबी RAM और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकती है। इस फोन के दो कलर वेरिएंट लॉन्च हो सकते हैं पहला व्हाइट और दूसरा ऑरेंज।