Xiaomi का लाइटवेटेड Waterproof स्मार्टफोन हुआ पॉपुलर, डिस्प्ले और कैमरा है कमाल का

Xiaomi MIX Fold 4 के नाम से Xiaomi का स्मार्टफोन बाज़ार मे उतारा गया है। ऐसा माना जा रहा है कि ये पिछले साल लॉन्च हुए फोल्ड 3 का अपग्रेडेड वर्जन है। इस स्मार्टफोन में कई सारे तगड़े फीचर्स देखने को मिलते हैं और इसका कैमरा क्वालिटी भी कमाल का है। ये 4th जेनरेशन का होरिजेंटल बुक स्टाइल फोल्डिंग फोन है। अगर आप भी फोल्डेबल फोन खरीदना चाहते हैं तो आपको इसकी खासियत के बारे में जान लेना चाहिए. .. 

Xiaomi MIX Fold 4 स्मार्टफोन का हिंज, बार बार फोल्ड होने से भी नही होगा खराब

Xiaomi की तरफ से इस स्मार्टफोन के Rectangular Rear Camera Module की डिजाइन में थोड़ा बदलाव किया गया है। ये पिछले मॉडल की तुलना में बड़ा है और इसके नीचे की तरफ कर्व की डिजाइन देखने को मिलेगा। इसका पावर बटन Godix का बनाया गया है। जो पावर बटन के साथ-साथ फिंगरप्रिंट स्कैनर के तौर पर भी काम करता है। हिंज के बारे में ये दावा है कि इसे बार-बार फोल्ड करने पर भी नहीं खराब किया जा सकता। इस फोल्डेबल स्मार्टफोन का वजन है 226 ग्राम और ये स्मार्टफोन IPX 8 की वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग के साथ आता है। 

Xiaomi MIX Fold 4 स्मार्टफोन की डिस्प्ले

Xiaomi MIX Fold 4 की मेन डिस्प्ले Quad Curved Edge के साथ आती है। ये डिस्प्ले 6.56 इंच की है। इस स्मार्टफोन की इंटरनल डिस्प्ले 7.98 इंच की है। डिस्प्ले का रेजोल्यूशन है 2488 x 2224 पिक्सल। इसकी दोनों स्क्रीन OLED पैनल के साथ आती है और रिफ्रेश रेट है 120 hz। स्क्रीन 3000 nits का पीक ब्राइटनेस लेवल प्रोड्यूस करती है। 

कैमरा है पॉवरफुल

फोटोग्राफी के लिए श्यओमी मिक्स फोल्ड 4 में Leica ब्रांड के क्वाड रियर कैमरे दिए गए हैं। इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है और उसे सपोर्ट करता है 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2X जूम वाला 50 MP का टेली फोटो सेंसर कैमरा भी शामिल है। फोल्डेबल फोन में फिल्टर और फोटोग्राफी स्टाइल जैसे Leica फीचर्स भी दिए गए हैं। 

बैटरी कैपेसिटी

Xiaomi MIX Fold 4 फोन की बैटरी के संबंध में ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसमें 5100 mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है जो 60 वाट के वायर्ड और 50 वाट के वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। हीट डिसिपेशन के लिए इसमें अल्ट्रा थिन VC कूलिंग सिस्टम भी देखने को मिल सकता है, जिसके बाद अधिक देर तक इस्तेमाल करने पर भी आपका फोन हीट नहीं पकड़ेगा।