Yamaha Fascino 125 को तगड़े फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। इसकी इंजन और माइलेज सभी कुछ दमदार है। अगर आप भी खरीदना चाहते हैं एक अच्छी क्वालिटी का स्कूटर तो आपको इसके फीचर्स की डिटेल्स प्राप्त कर लेनी चाहिए।
Yamaha Fascino 125 के फीचर्स
यामहा फेसीनो 125 के फीचर्स के बारे मे बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर मे आपको ब्लूटूथ, डिजीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वाई कनेक्ट ऐप फ्यूल कंजम्पशन ट्रैकर, रिवर्स डैशबोर्ड, और मालफंशन नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स दिये गए होंगे। LED लाइटिंग की बात करें तो ये स्कूटर एक बेहतरीन लाइटिंग सिस्टम के साथ आता है।
Yamaha Fascino 125 की माइलेज रेंज
माइलेज की बात करें तो ये स्कूटर दमदार इंजन के साथ आता है। इसका इंजन 125cc का सिंगल सिलेंडर इंजन है। इसका फ्यूल टैंक की कैपेसिटी है 5.2 लीटर। ये स्कूटर 70kmpl का माइलेज जनरेट करता है।
Yamaha Fascino 125 की कीमत
वर्ष 2024 के टॉप मोस्ट स्कूटरों मे Yamaha Fascino 125 का नाम भी शामिल होगा। जो किफायती कीमतों मे दमदार फीचर्स के साथ मार्केट मे आया है। इसे 80,000 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है।
EMI ऑफर
Yamaha Fascino 125 को आप EMI पर भी खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको नज़दीकी यामहा के शो रूम पर जाना होगा। एक निश्चित ब्याज दरों पर आपको ये स्कूटर फाइनेंस कर दिया जायेगा।