New Income TAX Slab 2024: सरकार ने किये बड़े ऐलान, बढ़ेगा TAX Deduction

TAX पेयर्स को मोदी सरकार की तरफ से बड़ी राहत दी गई है। स्टैंडर्ड टैक्स डिडक्शन की लिमिट को 50000 रुपये से बढ़ा दिया गया है और नई स्टैंडर्ड टैक्स डिडक्शन लिमिट है 75000 रुपये। इतना ही नहीं New Income TAX Slab 2024 मे और भी बदलाव किए गए हैं। पुरानी टैक्स रीजीम में वित्त मंत्री की तरफ से बेसिक एजेम्पशन की लिमिट नहीं बढ़ाई गई है और टैक्स रेट में भी किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। आईए जानते हैं क्या है न्यू इनकम टैक्स स्लैब 2024? 

New Income TAX Slab 2024 मे बढ़ाया गया स्टैंडर्ड टैक्स डिडक्शन

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तरफ से न्यू इनकम टैक्स स्लैब 2024 में नौकरी पेशा लोगों को बड़ी राहत दी गई है। Standard Tax Deduction को बढ़ा दिया गया है जिसके बाद न्यू टैक्स रिजीम में फिर से बदलाव हुआ है। वित्त मंत्री के अनुसार अब टैक्स पेयर कम से कम 17500 की बचत कर पाएंगे। 

New TAX Regime TAX Slab 2024-25

  • नए टैक्स रिजीम के अनुसार जिन व्यक्तियों की आय 0 से 3 लाख रुपए तक होगी उस पर कोई भी टैक्स नहीं देना पड़ेगा। 
  • जो व्यक्ति 3 लाख से 7 लाख रुपए की सालाना आय के साथ आते हैं उन्हें 5% का इनकम टैक्स देना पड़ेगा। 
  • जिन व्यक्तियों की वार्षिक आय 7 लाख से 10 लाख रुपए है, उन पर सरकार की तरफ से 10% का आयकर लगाया जाएगा। 
  • 10 लाख से 12 लाख की आमदनी करने वाले व्यक्तियों पर 15% का आयकर लगेगा। 
  • 12 लाख से 15 लाख रुपए की आमदनी वाले व्यक्ति अब से 20% का आयकर देंगे। 
  • जो लोग 15 लाख रुपए से भी ज्यादा सालाना कमाई कर रहे हैं उन्हें 30% का Incomtax देना पड़ेगा। 

आसान होगा इनकम टैक्स का पूरा प्रोसेस

मुख्यमंत्री निर्मला सीतारमण की तरफ से ये बताया गया कि अब इनकम टैक्स की प्रक्रिया और भी सरल हो जाएगी। दो तिहाई लोगों की तरफ से नया टैक्स रिजीम चुना गया और ऐसा भी माना जा रहा है कि जो कर्मचारी वेतन भोगी हैं उनके लिए स्टैंडर्ड डिडक्शन को 50000 रुपये से बढ़ाकर 75000 रुपये कर दिया गया है। इतना नहीं जो व्यक्ति पेंशन भोगी है उनकी पारिवारिक पेंशन की कटौती को ₹15000 से बढ़कर ₹25000 करने का प्रस्ताव रखा गया है

2020 का TAX Slab नही किया गया था पसंद

2020 में सरकार की तरफ से पहली बार न्यू टैक्स स्लैब को पेश किया गया था जो इनकम टैक्स पेयर्स को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया था। फिर इसमें बदलाव किए गए। 2023 में पहले 6 टैक्स स्लैब थे, जिन्हें 2023 में बदलकर 5 टैक्स स्लैब कर दिया गया था। उसके बाद करीब 25 परसेंट इनकम टैक्स पेयर्स ने न्यू टैक्स स्लैब को अपनाया था।अब 2024 मे फिर से एक बार फिर से इसमें बदलाव किया गया है और New Income TAX Slab 2024 के तहत बेसिक एजेम्पशन लिमिट को बढ़ाकर 3 लाख रुपये कर दिया गया है।