Olympics 2024: सामने आ गया है पेरिस ओलंपिक में भारत का पूरा शेड्यूल, जानिए डिटेल्स

India’s Paris Olympics 2024 Schedule: 26 जुलाई को ओलंपिक 2024 का उद्घाटन होगा। इस बार का ओलंपिक पेरिस में संपन्न किया जाएगा। खेलों के इस महाकुंभ में पूरी दुनिया के धुरंधर खिलाड़ी शामिल होंगे और भारत अपने अभियान की शुरुआत करेगा 25 जुलाई 2024 से। इस बार के ओलंपिक में कितने इंडियन प्लेयर्स हिस्सा लेंगे और उनका शेड्यूल क्या-क्या है? आईए जानते हैं… 

Olympics 2024 मे शामिल होने वाले इंडियन प्लेयर्स

ओलंपिक 2024 में इस बार भारत की कुल 117 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। 25 जुलाई को तीरंदाजी के साथ ओलंपिक की शुरुआत भारत करेगा। इस बार के ओलंपिक (Olympic 2024) में इंडियन प्लेयर्स 69 पदक के कंपटीशन में पार्टिसिपेट करेंगे जो 16 खेलों के दौरान मिलने वाले हैं। इन खेलों में शामिल है एथलेटिक्स, बैडमिंटन, तीरंदाजी, गोल्फ, घुड़सवारी, बॉक्सिंग, जूडो, हॉकी, नौकायन, निशानेबाजी, टेबल टेनिस, टेनिस और तैराकी। 

कितने मेडल मिलने की है संभावना

  • ओलंपिक 2024 का आगाज अभी तक नहीं हुआ है लेकिन इसके मेडल मिलने के कयास पहले ही लगाये जा रहे हैं। रिपोर्ट्स की माने तो पेरिस ओलंपिक का पहला मेडल भारत को 27 जुलाई को मिल सकता है।
  • संदीप सिंह-एलावेनिल वालारिवन और अर्जुन बबूता- रमिता जिंदल की जोड़ियां Mixed 10 मीटर Air Rifel के कंपटीशन के लिए मैदान पर दिखाई देगी।
  • 27 जुलाई से 5 अगस्त तक बैडमिंटन के कंपटीशन चलेगा जिसमें पीवी सिंधु भी कमाल दिखा सकती हैं और ऐसा माना चल रहा है कि ये कंपटीशन पीवी सिंधु ही जीतेंगे और भारत मेडल ला सकती हैं। 
  • 27 जुलाई से लवलीना गोरगाहेन बॉक्सिंग के कंपटीशन में नजर आएंगे जिनके साथ नजर आयेगी निखत जरीन। उनकी परफॉर्मेंस देखते हुए तगड़ी संभावना है कि वह भारत मेडल लाएं। 
  • इसके अलावा 8 अगस्त को होने वाले ओलंपिक गेम्स में भारत को गोल्ड मेडल मिल सकता है। 

Peris Olympics 2024 के खेलों में क्या है भारत की शेड्यूलिंग? 

DateEventTime (Indian)
25 Julyतीरंदाजी (रैंकिंग राउंड)1:00 PM
26 Julyओपनिंग सेरेमनी11:00 PM
27 July
बैडमिंटन (ग्रुप स्टेज)
रोइंग
निशानेबाजी
टेबल टेनिस
टेनिस (राउंड 1)
भारत vs न्यूजीलैंड (पुरुष हॉकी)

12:30 PM
12:30 PM
12:30 PM
6:30 PM
6:30 PM
9:00 PM
28 Julyबैडमिंटन
तीरंदाजी (टीम मेडल मैच)
रोइंग
निशानेबाजी (मेडल मैच)
टेबल टेनिस (राइंड ऑफ 64)
स्विमिंग
मुक्केबाजी (राउंड ऑफ 32)
टेनिस (राउंड 1)
12:00 PM
1:00 PM
1:06 PM
1:06 PM
1:30 PM
2:30 PM
2:46 PM
3:30 PM
29 July
निशानेबाजी
तीरंदाजी (टीम मेडल मैच)
रोइंग
टेबल टेनिस (राउंड ऑफ 32)
टेनिस (राउंड 2)
बैडमिंटन
भारत बनाम अर्जेंटिना (पुरुष हॉकी)
12:45 PM
1:00 PM
1:00 PM
1:30 PM
1:30 PM
1:40 PM
4:15 PM
30 Julyबैटमिंटन
रोइंग
शूटिंग (मेडल मैच)
घुड़सवारी
टेबल टेनिस (राइंड ऑफ 32)
टेनिस
तीरंदाजी

12:50 PM
1:24 PM
1:24 PM
1:30 PM
1:30 PM
1:30 PM
3:30 PM

इसके अलावा 1 अगस्त से 11 अगस्त तक विभिन्न भारतीय समय के अनुसार ओलंपिक 2024 में भारतीय खिलाड़ी मैच में परफॉर्म करेंगे।