बजाज कंपनी की तरफ से भारतीय बाजार में एक छोटी फोर व्हीलर उतारी जा रही है जिसका नाम है Bajaj Qute RE6 CNG। ये एक ऑटो टैक्सी होगी जो शहरों में चलाने के लिए परफेक्ट रहेगी। कंपनी की तरफ से इस फोर व्हीलर को एक ऑटो रिक्शा के रूप में लॉन्च किया गया है। ये एक सुरक्षित और आरामदायक फोर व्हीलर है। इसमें बहुत से सेफ्टी फीचर्स और एडवांस फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। आईए जानते हैं डिटेलिंग…
Bajaj Qute RE6 CNG की डिजाइन है कमाल की
Bajaj Qute RE6 CNG डिजाइन मे बिल्कुल एक कार की तरह है लेकिन इसे ऑटो रिक्शा की रूप में कंपनी की तरफ से लांच किया गया है। ये एक इकोनामिक ऑटो रिक्शा होगा जो भीड़भाड़ वाले इलाकों में आसानी से चलाया जा सकता है। ये वजन में काफी हल्का है लेकिन इसकी मैटेरियलिंग बहुत स्ट्रॉन्ग है। सेफ्टी के लिहाज से ये ऑटो रिक्शा राइडर्स के लिए काफी सेफ रहेगा।
Bajaj Qute RE6 CNG मे हैं कमाल के सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी के लिहाज़ से भी बजाज का ये ऑटो रिक्शा बहुत ही बेहतरीन है। इसमें सीट बेल्ट दी गई है और इसके डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स ब्रेक लगाने पर ऑटो रिक्शा को पलटने नहीं देते हैं। इसका मजबूत बॉडी स्ट्रक्चर राइडर्स की सेफ्टी को सुनिश्चित करता है।
Bajaj Qute RE6 CNG का इंजन
Bajaj Qute RE6 CNG की कीमत
इंजन की बात करें तो ये ऑटो रिक्शा 216 सीसी के सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ आता है। इसका वॉटर कूल्ड का फीचर इसे गर्म होने से बचाता है। ये ऑटो रिक्शा पेट्रोल और सीएनजी दोनों वेरिएंट के साथ आता है। इसका इंजन 13.2 bhp के पावर पर 19.6 nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट कर सकता है। टॉप स्पीड की बात करें तो वो है 70 Km/hrs और इसके CNG वेरिएंट का माइलेज है 55 किलोमीटर प्रति किलोग्राम।
Bajaj Qute RE6 CNG के इस ऑटो रिक्शा की कीमत 3.61 लाख रुपए के बीच होने वाली है। ये कीमत बजट रेंज में आती है। इसका मेंटिनेस कॉस्ट भी काफी कम लगेगा।