Bigg Boss OTT3 का सीजन इस समय अपनी पीक पर है। फाइनल आने वाला है और कंटेस्टेंट में ट्रॉफी के लिए होड़ साफ नजर आ रही है। इन दिनों बिग बॉस भी जमकर परीक्षा ले रहे हैं। परीक्षा है सना मकबूल, लवकेश कटारिया, विशाल पांडे और शिवानी कुमारी की गहरी दोस्ती की। हाल ही हुए टास्क में लवकेश, शिवानी और सना एक दूसरे के खिलाफ कैंपेन करते नजर आए थे। इस टास्क में कुछ आश्चर्यजनक बातें भी हुई। आईए जानते हैं
Bigg Boss OTT3, रणवीर ने लवकेश से पूछा इमोशनल कर देने वाला सवाल
Big Boss OTT3 मे दिए गए टास्क में रणवीर शौर्य ने लवकेश को कटघरे में भी खड़ा किया और उनसे पूछा गया कि क्या तुम्हारी दोस्त इतनी पक्की है कि तुम सना मकबूल के लिए बिग बॉस की ट्रॉफ़ी छोड़ सकते हो? तो लवकेश ने जो जवाब दिया वो सुनने लायक है। देखें वीडियो…
वीकेंड के वार होगा बहुत ही खास
Big Boss OTT3 का वीकेंड का वार बहुत ही खास होने वाला है। इस बार शुक्रवार और शनिवार के दिन वीकेंड का वार टेलीकास्ट किया जाएगा। बिग बॉस के ऑफिशियल एक्स पेज पर इस बात की जानकारी दी गई है कि इस बार वीकेंड के वार पर विशाल, लवकेश, सना, शिवानी, अरमान मलिक, रणवीर, कृतिका मलिक, साई केतन और नेजी के करीबी रिश्तेदार भी आ सकते हैं। साफ पता चल रहा है कि इस बार वीकेंड का वार सबको इमोशनल कर सकता है।
होगी मीडिया के सवालों की बौछार
इस बार मीडिया भी बिग बॉस के घरवालो पर सवालों की बौछार करने जाएगी। अब देखना ये है कि मीडिया के सवालों के हमले से घरवाले अपने आप को कैसे बचा पाएंगे। कुछ भी हो इस बार का वीकेंड का वार बहुत ही मनोरंजक होने वाला है।