Bigg Boss OTT3 मे हुआ डबल इविक्शन, ये कंटेंस्टेंट ट्रॉफी के बेहद नजदीक आकर हुआ बाहर

Bigg Boss OTT3 का फाइनल करीब है और जैसे-जैसे ये रियलिटी शो अपने आखिरी पड़ाव की ओर जा रहा है लोगों में उत्सुकता हो रही है कि आखिर बिग बॉस OTT 3 की ट्रॉफ़ी जीतेगा कौन? हर एक कंटेस्टेंट को लग रहा है कि उसके हाथ में ट्रॉफी आने वाली है। लेकिन ट्रॉफी केवल किसी एक ही कंटेस्टेंट को मिलेगी। वीकेंड के आखिरी वार में भी अनिल कपूर का वार सभी घरवालों पर चलाया गया, जो लोग नॉमिनेट थे उन्हें लेकर भी ये खबर सामने आ रही है कि शो से दो लोगों को एलिमिनेट किया गया है। कौन है ये दो कंटेस्टेंट जो ट्रॉफी के इतने नजदीक होने के बाद शो से बाहर किए गए हैं? आईए जानते हैं… 

Bigg Boss OTT3: शिवानी कुमारी और विशाल पांडे के बारे में आ रही है ये खबर

द रियल खबरी की रिपोर्ट की माने तो शिवानी कुमारी और विशाल का इविक्शन हो चुका है। ज्ञात हो की आखिरी नॉमिनेशन पर लवकेश कटारिया, शिवानी कुमारी और विशाल पांडे नॉमिनेटेड थे लेकिन अब लवकेश कटारिया सुरक्षित हो गए हैं। 2 अगस्त को शो का ग्रांड फिनाले है और किसी एक को शो का विनर घोषित किया जाएगा। 5 हफ्ते इस घर में टिके रहने के बाद आखिरकार शिवानी और विशाल शो से बाहर कर दिए गए हैं। जिससे न सिर्फ उन लोगों का बल्कि उनके फैन बेस का भी दिल टूट चुका है। 

विशाल पांडे के इविक्शन की डिटेल्स हुई थी लीक

कुछ ही दिनों पहले जब वोटिंग टास्क हुआ था तो जिओ सिनेमा की तरफ से विशाल पांडे की इविक्शन के बारे में उसके आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट शेयर किया गया था लेकिन इस पोस्ट को कुछ ही देर में हटा भी दिया गया था। इसके बाद से ये कयास लगाए जा रहे थे कि शो के मेकर्स विशाल को शो से बाहर निकालना चाह रहे हैं। 

फैन का रिएक्शन

जियो सिनेमा की तरफ से जिस वक्त ये पोस्ट शेयर किया गया था उसी वक्त 24 x 7 लाइव में विशाल पांडे टास्क भी कर रहे थे। विशाल के फैंस ने अपना रिएक्शन भी दिया। अलग-अलग सोशल मीडिया यूज़र ने अलग-अलग पोस्ट शेयर किया और कुछ लोगों का तो ये भी कहना है कि उनका भरोसा मेकर्स पर से उठ गया है। विशाल और शिवानी के इविक्शन की यह खबर सुनकर दोनों के फैंस काफी दुखी हैंअब देखना यह है कि वास्तव में किस घर से बेघर किया गया है और कौन बचा है शनिवार यानी आज के वीकेंड के बारे में इस बात का पता चलने वाला है।