Bgauss c12i Max Electric Scooter के दो वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में पांच कलर ऑप्शन मिल जाएंगे, जो कि हैं ब्लू, ग्रे, व्हाइट, येलो और रेड कलर। इसकी कीमत 1.02 लाख रुपए एक्स शोरूम है और इसके टॉप वैरियंट की कीमत है 1.23 लाख रुपए एक्स शोरूम। EMI के तहत आप इसे आसान किस्तों पर भी खरीद सकते है। आईए जानते हैं बीगॉस के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की पूरी डिटेल्स…
Bgauss c12i Max Electric Scooter की बैटरी
जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि बीगॉस के इलेक्ट्रिक स्कूटर के दो कलर दो वेरिएंट उपलब्ध है। बीगॉस सी 12 आई के इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.5kwh की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। इसके साथ ही इसमें आपको 2kwh का लिथियम आयन बैट्री पैक भी देखने को मिल सकता है, जो 105 nm का पिक टॉर्क जनरेट कर सकता है। मात्र 4:30 में ये इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल चार्ज हो जाता है और देता है 60 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड।
वही बात करें बीगॉस सी 12 आई के मैक्स वेरिएंट की तो इसमें 3.2 kwh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है। इसे फुल चार्ज होने में 6 से 7 घंटे का समय लगता है। इसकी टॉप स्पीड है 50 किलोमीटर प्रति घंटा। इसकी मैक्सिमम रेंज है 135 किलोमीटर।
Bgauss c12i Max Electric Scooter के फीचर्स
Bgauss c12i Max Electric Scooter के फीचर्स की बात करें तो इसमे आपको डिस्टेंस टू एम्टी इंडिकेटर, एलईडी हेडलाइट, टेल लाइट और इंडिकेटर चार्जिंग कनेक्टर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल कंसोल ओर कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे, जो आपकी राइडिंग को और भी शानदार बना सकते हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में यह स्कूटर ओला और हीरो जैसी कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर को कड़ी टक्कर दे सकता है।