Big Boss OTT3: पांच स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट जो होंगे एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट, नहीं दिखा कोई भाईचारा

Big Boss OTT3: बिग बॉस का ये सीजन हर दिन एक नया धमाका करता है। इसके लेटेस्ट एपिसोड में विशाल और अरमान के बीच घमासान युद्ध दिखा, और भाई हो भी क्यों ना मामला ही इतना गंभीर था। उसके बाद टैरो कार्ड रीडर मनीषा खटवानी को घर से बेघर कर दिया गया। अब नए एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेशन करवाए गए हैं। 5 कंटेस्टेंट को नॉमिनेट किया गया है लेकिन ये सभी कंटेस्टेंट बहुत ही स्ट्रांग प्लेयर्स हैं। अब देखना ये होगा कि अगले हफ्ते कौन जाएगा घर से बाहर। 

Big Boss OTT3 का नॉमिनेशन टास्क

Bigg Boss OTT3 का लेटेस्ट टास्क बहुत ही ट्विस्ट एंड टर्न्स के साथ आया।  इस टास्क का नाम था लेटर बॉक्स टास्क, जहां कंटेस्टेंट को एक दूसरे के खिलाफ नहीं बल्कि सपोर्ट में खड़ा होना था। इस टास्क को सभी ने जी जान से किया। विशाल और लवकेश का भाईचारा साफ-साफ देखने को मिला। दरअसल टास्क में घरवालों को उस कंटेस्टेंट का नाम लिखकर लेटर बॉक्स में डालना था जिसे वो शो में देखना चाहते हैं। विशाल और लवकेश ने एक दूसरे का नाम लिखा। 

किसने किसको किया सपोर्ट? 

लेटेस्ट टास्क में नेज़ी ने सना मकबूल और सना सुल्तान के सपोर्ट में खड़े हुए। वहीं शिवानी का सपोर्ट किया लव कुश ने। सना मकबूल को नेज़ी के अलावा शिवानी, विशाल और चंद्रिका ने बचाया। वही सना सुल्तान को कृतिका और नेजी ने सपोर्ट किया। लेटर बॉक्स में अरमान ने अपनी पत्नी कृतिका का नाम लिखकर डाला और चंद्रिका ने भी कृतिका को ही बचाया। इसके अलावा चंद्रिका के सपोर्ट में थे सना मकबूल, शिवानी और दीपक। दीपक को सपोर्ट किया रणवीर सौरी ने। इस तरह से ये टास्क कंप्लीट किया गया। 

क्या था ट्विस्ट? 

भाई बिग बॉस का कोई टास्क हो और वो सीधे-सीधे निपट जाए ऐसा हो ही नहीं सकता। दरअसल नॉमिनेशंस के इस टास्क में पांच ऐसे कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आए जिन्हें सबसे कम वोट्स मिले और वो घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो गए। अगले हफ्ते जो कंटेस्टेंट्स घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं उनका नाम है अरमान मलिक, विशाल पांडे, लवकेश कटारिया, शिवानी कुमारी और दीपक चौरसिया। सभी स्ट्रांग प्लेयर है जो गेम में बड़े ही स्ट्रांग हैं और अपना अपना गेम खेल रहे हैं। अब Eviction में कौन जाता है ये देखना रोमांचक होगा क्योंकि सभी बहुत ही एंटरटेनर है और सभी का अपना-अपना फैन बेस है। अगले हफ्ते पता चलेगा की कौन होगा घर से बेघर।