Samsung Galaxy S25 सिरीज जल्द होगी लॉन्च, फीचर्स होंगे फाडू

Samsung जल्द ही अपनी अगली फ्लैगशिप सीरीज Samsung Galaxy S25 को लायेगा। कंपनी की तरफ से इस सीरीज को लेकर ऑफीशियली कोई भी अपडेट नहीं दी गई है लेकिन लॉन्चिंग से पहले इस फोन की काफी सारी इंफोर्मेशन लीक होने लगी है। इसमें AI फीचर्स तो मिलेंगे ही साथ ही इस सीरीज के स्मार्टफोंस के प्रोसेसर भी तगड़े होंगे। आईए जानते हैं फुल डिटेलिंग्स… 

AI फीचर्स से लैस होगी Samsung Galaxy S25 की सिरीज

Leaked इनफॉरमेशन की माने तो Samsung Galaxy S25 की सीरीज के तहत आने वाला S25 अल्ट्रा मॉडल अगले 6 से 7 महीनों में लॉन्च किया जा सकता है। मौजूदा मॉडल की तुलना में इस स्मार्टफोन में कई तरह की चेंज देखे जा सकते हैं। जिसमें सबसे बड़ा चेंज है AI फीचर जो इस सीरीज के सभी मॉडल में देखने को मिलेगा। Samsung Galaxy S25 Ultra की डिजाइन और ओएस में बदलाव देखने को मिल सकता है। इसमें फुली फ्लैट स्क्रीन दी जा सकती है और इस स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 hz होने वाला है। 

Samsung Galaxy S25 सिरीज का कैमरा

सैमसंग गैलेक्सी S25 की अपकमिंग सीरीज में कैमरा पहले जैसा ही देखा जा सकता है। अभी तक जो जानकारियां सामने आ रही है उसके आधार पर बात करें तो कैमरे में कोई चेंज नहीं मिलने वाला है। इसके अल्ट्रा मॉडल में 200 एमपी का प्राइमरी कैमरा देखने को मिलेगा, जिसमें अल्ट्रावाइड लेंस के साथ-साथ पेरिस्कोप लेंस और टेलिफोटो लेंस भी दिया जाएगा। ये कैमरा 5x ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करने वाला होगा। हालांकि सेल्फी कैमरे के बारे में पूरी डिटेल्स सामने नहीं आ रही हैं, जल्द ही उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी इसकी कैमरा की डिटेल सामने ला सकती है। 

परफॉर्मेंस में होंगे तगड़े

सैमसंग गैलेक्सी s25 सीरीज के तहत लॉन्च किए जाने वाले सभी फोन बेहतर परफॉर्मेंस के साथ आ सकते हैं। इस सीरीज की मॉडल में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 का चिपसेट प्रोसेसर दिया जा सकता है हालांकि ये चिपसेट प्रोसेसर अभी रिलीज नहीं हुआ है। इस प्रोसेसर को 12 जीबी RAM और 1TB इंटरनल स्टोरेज के साथ लाया जा सकता है। इतना ही नहीं कंपनी की तरफ से इन स्मार्टफोन में 5000mAh की दमदार बैटरी देखने को मिल सकती है, जिसके साथ मिलेगा 100 से 120 वाट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट सिस्टम।