OTT Release This Week: अगर आप वेब सीरीज के शौकीन हैं तो ये खबर आपके लिए धमाके भरी हो सकती है क्योंकि दुनियाभर में धमाल मचाने वाली मिर्जापुर का तीसरा सीजन OTT पर रिलीज कर दिया गया है। दर्शकों ने इस सीरीज को बहुत ज्यादा पसंद किया। लेकिन अगर आप कुछ नया देखना चाहते हैं तो OTT आपके लिए इस हफ्ते बहुत बड़ा धमाका लेकर आएगा। इसमें एक्शन, क्राईम, कॉमेडी और रोमांस का तड़का देखने को मिल सकता है। आईए जानते हैं इस हफ्ते OTT पर कौन-कौन सी शो-फिल्में रिलीज होने जा रही है?
एवा लास्टिंग-2
एवा लास्टिंग-2 को इस हफ्ते लॉन्च किया जायेगा, इसकी लॉन्चिंग डेट है 10 जुलाई। ये एवा सैमर नाम की लड़की पर बेस्ड एक शो फिल्म है। एवा अपनी इंटेलिजेंस की वजह से अपने फ्रेंड्स के बीच काफी पॉपुलर है। वो ऐसी पहली लड़की है जो Boys School में एडमिशन लेती है। ये शो फिल्म ड्रामा और कॉमेडी से भरपूर है। इसका पहला सीजन काफी हिट हुआ था और ये उम्मीद की जा रही है कि पहले सीजन की तरह दूसरा सीजन भी दमदार होगा। इसे Netflix पर देखा जा सकता है।
वाइल्ड वाइल्ड पंजाब
राजेश शर्मा, वरुण शर्मा, सनी सिंह और मनजोत सिंह की OTT रिलीज मूवी वाइल्ड वाइल्ड पंजाब एक बेहतरीन मूवी है। ये Twists & Turns से भरी मूवी है। इसकी कहानी चार दोस्तों की है जो पंजाब घूमने तो जाते हैं लेकिन यहां उनकी लाइफ में बहुत से Twists & Turns आते हैं जो देखने मे काफी इंटरेस्टिंग हो सकते हैं। इसे नेटफ्लिक्स पर 10 जुलाई को रिलीज किया जा रहा है। कॉमेडी लवर्स के लिए ये मूवी बहुत धमाके भारी हो सकती है।
रिसीवर 8
रिसीवर 8 एपिसोड ऐसे पांच लोगों की कहानी है जो फील्ड पर बहुत सी प्रॉब्लम्स को फेस करते हुए गेम्स में अपना बेस्ट परफॉर्मेंस देते हैं। ये एक स्पोर्ट्स बेस्ड शो मूवी है जो नेटफ्लिक्स पर 10 जुलाई को ही रिलीज होने जा रही है।