Linger X E-Scooter: अगर आप स्कूटर चलाने में डरती हैं कि कहीं आप गिर तो नहीं जाएंगे तो आज से आपका ये डर आज खत्म हो जाएगा क्योंकि मार्केट में एक ऐसा स्कूटर आ गया है जो सेल्फ बैलेंसिंग है। इसका नाम है Linger X E-Scooter। ये स्कूटर खासकर लड़कियों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। आज हम इस आर्टिकल में आपको इस स्कूटर की पूरी डिटेल्स देंगे…
Linger X E-Scooter के दमदार फीचर्स
Linger X E-Scooter के फीचर्स के बारे में बात करें तो बाजार में आते ही इसने तहलका मचा दिया है। ये देश का पहला ऐसा स्कूटर है जो चलने में काफी आसान होगा क्योंकि इसमें सेल्फ बैलेंसिंग तकनीक का उपयोग किया गया है। इसमें बहुत से आधुनिक फीचर्स भी दिए जाने वाले हैं जो आपकी राइड को बनाएंगे शानदार। इस स्कूटर में आपको फुट फ्री स्टॉप का फीचर मिलता है जिस वजह से ट्रैफिक लाइट पर रुकते समय आपको नीचे पैर रखने की जरूरत नहीं होगी। इसके अलावा ये स्कूटर रिवर्स राइडिंग मोड के साथ आता है जिसे आप आसानी से पीछे भी ले जा सकते हैं। इसमें एक टीएफटी डिस्पले भी देखने को मिलेगी जिसमें टर्न बाय टर्न नेविगेशन से संबंधित अलर्ट आते हैं।
Linger X E-Scooter की परफॉर्मेंस है दमदार
Linger X के इस स्कूटर की परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें बहुत ही पावरफुल मोटर दी गई है। जिससे आप इस स्कूटर को टॉप स्पीड के साथ आसानी से चला सकते हैं। इसके दो वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं पहला है Linger X और दूसरा Linger X Plus। दोनों में ही सेल्फ बैलेंसिंग का फीचर देखने को मिलता है। Linger X की रेंज 60 किलोमीटर है और इसकी टॉप स्पीड है 65 किलोमीटर प्रति घंटा। वही Linger X प्लस की रेंज है 100 किलोमीटर और इसकी टॉप स्पीड है 80 किलोमीटर प्रति घंटा।
Linger X और Linger X Plus की कीमत
स्कूटर के दो वेरिएंट लॉन्च हुए हैं। वेरिएंट के हिसाब से इसकी कीमत अलग-अलग हो सकती है। इसकी एक्स शोरूम कीमत है ₹90000। डिटेल्स के लिए आपके नजदीकी डीलरशिप या ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।