Bigg Boss OTT3 का फिनाले अब नजदीक है और शुक्रवार यानि आज है वीकेंड का वार। जी हां! शुक्रवार और शनिवार को इस बार वीकेंड का वार दिखाया जा रहा है, जिसमें बहुत से धमाके देखने को मिलेंगे। अनिल कपूर इस वीकेंड के बाद पर कुछ ऐसा धमाका करने वाले हैं जिसकी वजह से सबका गेम प्लान बदल सकता है। अब आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर इस वीकेंड के वार में ऐसा क्या खास होने वाला है? इस बार किसी की क्लास नहीं लगेगी, जबकि होगी ये बड़े इंसिडेंट्स… बदल जाएंगे सबके गेम।
Bigg Boss OTT3 का फैमिली स्पेशल
Bigg Boss OTT3 से रिलेटेड इनफार्मेशन देने वाले X के “बिग बॉस तक” के पेज पर ये बताया गया है कि वीकेंड के वार में घर वालों के फैमिली के लोग आएंगे। अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल ने भी व्लॉग में ये बात कंफर्म की है कि वो बच्चों के साथ बिग बॉस OTT3 में जाने वाली हैं। जिससे ये पता लग सकता है कि इस बार वीकेंड का वार इमोशंस से भरपूर हो सकता है।
दोस्त हो जाएंगे दूर
बिग बॉस OTT 3 में शिवानी कुमारी, लवकेश कटारिया और विशाल पांडे की गहरी दोस्ती साफ तौर पर देखी जा सकती है। जब बिग बॉस ने घर वालों से पूछा कि इसमें कौन घर से बेघर होगा तो बिग बॉस तक के X पेज के मुताबिक सबसे ज्यादा वोट शिवानी को दिए गए और ये कयास लगाए जा रहे हैं कि शिवानी इस बार Evict हो सकती है। हालांकि इविक्शन की घोषणा भी नहीं की गई है। इसकी घोषणा अनिल कपूर के वीकेंड के वार पर की जाएगी। जिसमें एक तगड़ा ट्विस्ट भी देखने को मिल सकता है।
मीडिया के तीखे सवालों की होगी बौछार
Bigg Boss OTT3 मे वीकेंड के वार मे मीडिया भी आ सकती है। ये टेलीकास्ट रविवार को होगा जिसमें घर के सदस्यों को तीखे सवालों के जवाब देने होंगे और उन्हें सबके सामने एक्सपोज भी किया जाएगा। फैमिली और मीडिया के बाद घर की सदस्यों की आंखें खुल जाएगी और ये गेम लास्ट वीक में तब्दील हो जाएगा।