Renault Triber को खरीदे मात्र 2 लाख के DownPayment पर, जानिए EMI Plan की पूरी डिटेल्स

Renault Triber एक बढ़िया फीचर्स वाली कार है। ये फोर व्हीलर 7 सीटर है जो आपकी बड़ी फैमिली के लिए उपयुक्त है। अगर आपका बजट कम है तो आप 6 लाख रुपए तक की कीमत पर इसके बेस वेरिएंट को खरीद कर घर ला सकते हैं। आपका बजट अगर 6 लाख रुपए से कम है तो इसे खरीदने के लिए आपको ₹200000 का डाउन पेमेंट करना होगा और फिर हर महीने सस्ती EMI पर ये कार आप खरीद सकते हैं। आईए जानते हैं इसके फाइनेंस प्लान की पूरी डिटेल्स…

Renault Triber का On-Road Price

Renault Triber का RXE मॉडल इसका बेस वेरिएंट है जिसकी कीमत है 5,99,500 रुपये एक्स शोरूम। अगर आप इस एमपीवी को दिल्ली मे खरीदते है तो आपको टोटल ऑन रोड प्राइस देना होगा 6.63 लाख रुपये। अगर आपका बजट रेंज कम है तो आप इसे फाइनेंस भी करा सकते हैं, जिसके लिए आपको 9℅ की ब्याज दर पर ये कार EMI पर मिल जाएगी। 

Renault Triber का EMI Plan

Renault Triber के ईएमआई प्लान की बात करें तो अगर आप इस एमपीवी के बेस वेरिएंट को खरीदते हैं तो आप इसे एक्स शोरूम की कीमत पर ही फाइनेंस करा सकते हैं। डाउन पेमेंट देने के बाद आपको कुल 4.63 लाख रुपए का फाइनेंस करवाना होगा। 7 साल के लिए ये लोन कंपनी की तरफ से आपको दिया जाएगा, जिसके तहत आपको हर महीने 7,460 रुपए की ईएमआई अगले 7 सालों के लिए देनी होगी। 

देना होगा 1.63 लाख का ब्याज

ब्याज की बात करें तो आपको 9 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से 7 साल में कुल 1.63 लाख रुपए का ब्याज देना होगा यानि आपको ये गाड़ी एक्स शोरूम, ऑन रोड और ब्याज मिलाकर कुल 8.26 लाख की पड़ जाएगी।