Ather Rizta 3.7kwh के भौकाली इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी इस दिन से होगी शुरू, मिलेगी 159 किलोमीटर की तगड़ी रेंज, जानिए डीटेल्स

भारतीय मार्केट में एथेर एनर्जी एक ऐसी कंपनी है जो अपनी शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च करती है। हाल ही में कंपनी की तरफ से Ather Rizta को लांच किया गया था, जिसमें 3.7kwh और 2.9kwh के दो बैट्री पैक के विकल्प दिए गए हैं  2.9kwh वेरिएंट की बिक्री पहले से ही की जा रही है लेकिन 3.7kwh वाले वेरिएंट की डिलीवरी में कुछ देरी हो गई थी। अब कंपनी की तरफ से ये घोषणा की है गई है कि जुलाई के अंत तक इसकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी। चलिए जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की खासियतों के बारे में

Ather Rizta 3.7kwh का बैटरी पैक है शानदार

Ather Rizta 3.7kwh के बैटरी पैक के बारे में बात करें तो इसमें 2.9kwh के वेरिएंट की अपेक्षा 3.7kwh का बैट्री पैक दिया गया है। ये एक बड़ा बैट्री पैक है और ये इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद 159 किलोमीटर तक की रेंज तय कर सकता है। हालांकि इस बात की जानकारी भी सामने आ रही है कि भारतीय सड़कों पर रेंज लगभग 125 किलोमीटर तक भी हो सकती है। इसमें 700 वाट का Duo चार्जर आता है, जो मात्र चार घंटे में 100% तक की बैटरी चार्ज कर सकता है। बैटरी का पैक डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट के फीचर के साथ आता है। 

Ather Rizta 3.7kwh की परफॉर्मेंस

Ather Rizta 3.7kwh का इलेक्ट्रिक स्कूटर हर तरह की रोड पर पावरफुल परफॉर्मेंस दे सकता है क्योंकि इसमें 4.3kw की पावर वाला मोटर दिया गया है। ये मोटर 22nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है। इसकी टॉप स्पीड लगभग 40 किलोमीटर प्रति घंटा है। 

Ather Rizta 3.7kwh के फीचर्स

एथर रिज़्टा के इलेक्ट्रिक स्कूटर में डीप व्यू एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। इसमें टर्न बाय टर्न नेविगेशन का फीचर मिल जाएगा। साथ ही इसमें स्टैंडर्ड सीट और स्टैंडर्ड पिलीयन बैक रेस्ट जैसी प्रीमियम सीट का इस्तेमाल किया गया है। डिलीवरी शुरू होने के बाद अब देखना ये है कि ये फैमिली स्कूटर सेगमेंट में क्या कमाल दिखा पाएगा।