Jeet X ZE कर देगा सबकी खटिया खड़ी, मिलेंगे शानदार फीचर्स

IVOOMI की तरफ से इंडियन मार्केट मे अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर के लाइनअप को बढ़ाते हुए एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया गया है जिसका नाम है Jeet X ZE। जो न केवल हाई टेक्नोलॉजी का है बल्कि इसकी डिजाइन और परफॉर्मेंस भी बेहद शानदार है। इसमें तगड़ी बैटरी दी गई है जो बेहतरीन रेंज प्रदान करती है। अगर आप एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना चाह रहे हैं तो आज हम आपको इस आर्टिकल में Jeet X ZE के बारे में पूरी डिटेल्स बताने जा रहे हैं… 

Jeet X ZE की डिजाइन

Jeet X ZE को एक मजबूत Under Bone Frame पर तैयार किया गया है। जो न सिर्फ इसे सुरक्षा प्रदान करता है जबकि इसकी स्थिरता को भी सुनिश्चित करता है। भारतीय सड़कों के लिए ये इलेक्ट्रिक स्कूटर एक परफेक्ट ऑप्शन है। हर तरह की सड़क पर ये आराम से चलाया जा सकता है। अगर आपको लंबी दूरी की यात्रा के लिए एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना है तो Jeet X ZE का ये मॉडल आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। 

Jeet X ZE के फीचर्स

Jeet X ZE में कई स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं, जो बेहतरीन राइडिंग का एक्सपीरियंस प्रदान करते हैं जैसे कि आपको इसमें स्मार्ट स्पीडोमीटर देखने को मिल जाएगा जो मोबाइल एप्लीकेशन से कनेक्ट हो जाता है और राइडर को कई तरह की इंपोर्टेंट इनफार्मेशन देता है। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और कॉल और मैसेज के नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे। 

Jeet X ZE के राइडिंग मोड्स

Jeet X ZE के राइडिंग मोड्स की बातें तो इसमें राइडर, इको और स्पीड जैसे तीन राइडिंग मोड्स दिए गए हैं जो आवश्यकता अनुसार चेंज किया जा सकते हैं। स्पीड राइडिंग मोड में बेहतरीन एक्सीलरेशन और टॉप स्पीड मिलती है और इको मोड में ज्यादा रेंज मिलती है। 

Jeet X ZE की बैटरी और मोटर

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.0 kwh की बड़ी बैट्री दी गयी है जो फास्ट चार्जर की सहायता से कम समय में फुल चार्ज हो जाती है। फुल चार्ज के बाद आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 170 किलोमीटर तक चला सकते हैं। इसकी टॉप स्पीड है 63 किलोमीटर प्रति घंटा। कंपनी की तरफ से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी पर 5 साल की बैटरी वारंटी भी दी जा रही है। 

Jeet X ZE की कीमत

जीत एक्स ZE की कीमत के बारे में बात करें तो इसे 99,999 रुपये एक्स शोरूम की कीमत पर लॉन्च किया गया है। ये एक किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर है। एक बार खरीदने के बाद आपको पेट्रोल के झंझट से मुक्ति मिल जाएगी।  इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी जुलाई के अंत और अगस्त के मध्य तक शुरू हो सकती है।