Honda Hness CB350 मचा देगी भारतीय सड़कों पर तहलका, डिजाइन होगी आकर्षक और इंजन होगा पावरफुल

होंडा भारत की जानी मानी टू व्हीलर निर्माता कंपनी है जिसकी बाइक्स काफी फेमस हैं। ये कंपनी अपनी क्वालिटी और इनोवेशन के लिए फेमस है। भारत का युवा वर्ग इस कंपनी की बाइक को बहुत पसंद करता है। इस समय इस कंपनी की Honda Hness CB350 का मॉडल के लिए लोगों में उत्सुकता है। इस बाइक में पावरफुल इंजन के साथ-साथ मॉडर्निटी का अनोखा कांबिनेशन देखा जा सकता है। चलिए जानते हैं इसकी डिटेलिंग्स… 

Honda Hness CB350 की डिजाइन

होंडा हनेस CN350 में क्लासिक डिजाइन देखने को मिल सकती है जो राइडर को याद दिलाएगा उस गोल्डन एरा की जब मोटरसाइकिल का क्रेज अपने चरम पर था। इस बाइक की सिंपलीसिटी लोगों को काफी पसंद आने वाली है। इसके अलावा इसमें आपको मिनिमल ओरणमेंटेशन देखने को मिल जाएगा। इसके टेयर ड्रॉप फ्यूल टैंक और गोल हेडलाइट इसकी खूबसूरती को और बढ़ाएंगे। 

Honda Hness CB350 के फीचर्स

होंडा हनेस के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक्सटेंडेड क्रोम जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा सेफ्टी के लिए इसमें डुएल चैनल एबीएस का फीचर भी देखने को मिल सकता है। 

Honda Hness CB350 का इंजन

नई Honda Hness CB350 का इंजन बहुत ही दमदार है इसमें 348.36cc का एयर कूल्ड 4 स्ट्रोक वाला OHC सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। इसका इंजन कूलिंग सिस्टम की वजह से गर्म नहीं होता। ये इंजन 21PS की पावर पर 5500 आरपीएम और 29 NM का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। 

Honda Hness CB350 की कीमत

Honda Hness CB350 की कीमत किफायती है। कंपनी की तरफ से इसे मात्र 2.80 लाख रुपए के एक्स शोरूम पर लॉन्च किया गया है। इसके टॉप वैरियंट की कीमत 2.16 लाख रुपए तक जाती है। इसे आप EMI पर भी खरीद सकते हैं जिसके लिए आपके नजदीकी डीलरशिप पर जाकर संपर्क करना होगा।