Honor Magic 7 का स्मार्टफोन जल्द दिखेगा नई खूबियों के साथ, लीक हुई डिटेल्स

Honor की तरफ से मैजिक 6 सीरीज के अपग्रेड के तौर पर मैजिक 7 सीरीज को जल्द ही चीन में लॉन्च किया जा सकता है। पहले के मॉडल की तरह इसमें भी Honor Magic 7 और Honor Magic 7 Pro लॉन्च किए जाएंगे। ब्रांड की तरफ से इस बात का कोई भी ऐलान नहीं किया गया है कि ये फोन कब लॉन्च होंगे, लेकिन इसकी लीक डिटेल्स सामने आ चुकी है। जिसके तहत बेस मॉडल Honor Magic 7 के प्रमुख फीचर्स की जानकारी मिल चुकी है। आईए जानते हैं पूरी डिटेल्स… 

Honor Magic 7 की वीबो पर लीक हुई डिटेल्स

Honor Magic 7 के फोन के बारे में माइक्रो ब्लॉकिंग साइट वीबो पर Tipstar डिजिटल चैट स्टेशन की तरफ से नया लीक जारी किया गया है। ये बताया गया है कि इस स्मार्टफोन में 1.5K रिजोल्यूशन वाला डिस्प्ले मिल सकता है। इस डिस्प्ले मे बेहतरीन पिक्चर्स और वीडियो देखने का Experience मिलेगा। 

Honor Magic 7 का प्रोसेसर

लीक डिटेल्स की माने तो ऑनर के इस स्मार्टफोन में बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए आने वाले क्वालकॉम चिपसेट स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 का प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। आपको बता दे ये चिप अक्टूबर में लांच होगी। 

Honor Magic 7 का कैमरा

Honor Magic 7 मे  ट्रिपल रियल कैमरा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा। प्राइमरी कैमरे को सपोर्ट करने के लिए सोनी आईएमएक्स 882 का 50 मेगापिक्सल वाला टेलिफोटो कैमरा दिया होगा। इसके अलावा एक और 50 मेगापिक्सल का लेंस देखने को मिल सकता है। 

Honor Magic 7 की बैटरी

हॉनर मैजिक 7 की बैटरी के बारे में लीक रिपोर्ट में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है लेकिन स्मार्टफोन एक्सपर्ट्स की माने तो इसमें 6000 माह की दमदार बैटरी देखी जा सकती है जो लंबे समय तक साथ नहीं छोड़ेगी। 

कब होगी लॉन्चिंग

Honor Magic 7 सीरीज़ के लॉन्चिंग के बारे में कंपनी की तरफ से कोई भी डिटेल्स शेयर नहीं की गई है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि Honor Magic 6 सीरीज 2024 को लॉन्च की गई थी और ऐसी उम्मीद है कि Honor Magic 7 सीरीज जनवरी 2025 तक लॉन्च हो सकती है।