भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में बहुत सारे इलेक्ट्रिक व्हीकल को पेश किया गया है। जेएसडब्ल्यू MG की तरफ से MG Cloud EV को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। इसमें बहुत सारे फीचर्स दिए गए हैं। इतना ही नहीं ये एक इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल है इसलिए ये इको फ्रेंडली होने वाला है। बिना पॉल्यूशन की चिंता करें अब आप आराम से अपनी कार को चला सकते हैं। इसकी रेंज भी काफी तगड़ी है। इसकी लांचिंग कब होगी और इसमें कौन-कौन से फीचर्स दिए जाएंगे, इस संबंध में आज हम इस आर्टिकल में आपको पूरी डिटेल्स देने जा रहे हैं…
MG Cloud EV का टीजर हुआ रिलीज
MG Motors की तरफ से जल्द ही भारतीय बाजार में नई इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। लॉन्चिंग से पहले MG Cloud EV का टीजर भी रिलीज किया जा चुका है। इसके बाद इसके लांचिंग की खबर पक्की हो चुकी है लेकिन कंपनी की तरफ से ये जानकारी नहीं दी गई है कि इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं। ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले फेस्टिव सीजन के दौरान इसे मार्केट में पेश किया जा सकता है।
MG Cloud EV की बैटरी कैपेसिटी
एमजी क्लाउड की नई इलेक्ट्रिक कार में 50.6kwh की बैटरी देखने को मिल सकती है। सिंगल चार्ज में ये कार 460 किलोमीटर की तगड़ी रेंज देने वाली है। इस कार को 100% चार्ज करने में 7 घंटे तक का समय लग सकता है। इसमें सिंकोरियस मोटर दी जाएगी, जो 124 hp की पावर पर 200 nm का टॉर्क जनरेट कर सकती है।
शानदार फीचर से लैस होगी MG Cloud EV
एमजी की इस इलेक्ट्रिक कार में पैनोरमिक सनरूफ, डिजिटल एसी, 2.5 फिल्टर, 360 डिग्री कैमरा, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, 135 डिग्री तक रिक्लाइन होने वाली बैक सीट, 4 वे इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल फ्रंट पैसेंजर सीट्स, 6 वे इलेक्ट्रिकली एड्जस्टेबल ड्राइवर सीट, 8.8 इंच डिजिटल MID, एंबिएंट लाइट, यूएसबी पोर्ट, 1707lt का बूट स्पेस, ब्लूटूथ, स्मार्ट इलेक्ट्रिक टेलगेट और 15.6 इंच की कंट्रोल पैनल वाली स्क्रीन, जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।