इलेक्ट्रिक व्हीकल बाजार काफी तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। पूरी दुनिया में इलेक्ट्रिक व्हीकल तेजी से फेमस हो रहे हैं। एमजी मोटर्स की तरफ से उनका नया इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर MG Cloud जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि साल 2025 तक ये इलेक्ट्रिक कार भारतीय मार्केट में आ जाएगी। इसकी रेंज काफी शानदार होने वाली है और इसमें हाई क्वालिटी के फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं। आईए जानते हैं लॉन्चिंग से पहले इसके संभावित फीचर्स की पूरी डिटेल्स…
कैसी होगी MG Cloud EV की डिजाइन
एमजी क्लाउड EV को आकर्षक डिजाइन के साथ लांच किया जा सकता है। रिपोर्ट के अनुसार इस फोर व्हीलर के फ्रंट और रियर साइड में फुल लेंथ के एलईडी लाइट बार देखने को मिल सकते हैं। इसके बंपर पर भी हेड लैंप मिलेंगे जिसके साथ स्टेप फ्रंट एंड डिजाइन इसे अलग रूप प्रदान करेगी। इसके व्हीलबेस की चौड़ाई 2700mm हो सकती है। पूरी EV 4.3 मीटर लंबी होगी। ये एक 5 सीटर EV होगी, जो आपकी मिड साइज फैमिली के लिए परफेक्ट रहेगी।
MG Cloud EV की बैटरी कैपेसिटी
MG Cloud EV के बैटरी के बारे में बात करें तो कंपनी की तरफ से इसमें दो तरह की बैटरी दी जा सकती है। पहली बैटरी 37.9kwh की कैपेसिटी वाली होगी जो 360 किमी की ड्राइविंग रेंज के साथ आ सकती है और दूसरी बैटरी 50.6 kwh वाली होगी जो 460 किमी की ड्राइविंग रेंज के साथ आ सकती है। ये दोनों ही बैट्री पैक एक बार फुल चार्ज होने के बाद लंबी रेंज देते हैं।
MG Cloud के फीचर्स
एक्सटीरियर के साथ-साथ इसका इंटीरियर भी लग्जरियस होने वाला है। इसमें बहुत से एडवांस फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है। इसमें आपको एक स्टैटिक लेदर सीट, बड़ा इंपोर्टेड सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, 135 डिग्री बैक सीट रीक्लिनिंग और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे बहुत से एडवांस फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।
MG Cloud EV की संभावित कीमत
अब बात करते हैं एमजी क्लाउड EV की कीमत की। इसे भारतीय बाजार में 20 लाख की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि ये कीमत संभावित है। लॉन्चिंग के बाद इसकी कीमत की डिटेल्स स्पष्ट हो जाएगी। 2025 तक ये फोर व्हीलर भारतीय सड़कों पर दौड़ती हुई मिलेगी