27 जुलाई को AI फीचर्स के साथ लॉन्च होगा Nio Phone 2, मिलेगा दमदार प्रोसेसर

Nio के वाइस प्रेसिडेंट के प्रेसिडेंट बाई जियान ने ऑफीशियली अनाउंस कर दिया है कि आने वाली 27 जुलाई को Nio Innovation & Technology Day के शुभ अवसर पर Nio Phone 2 लॉन्च किया जाएगा। इसमें बहुत से नए अपग्रेड मिल सकते हैं। इतना ही नहीं ये बड़े AI मॉडल के साथ-साथ एडवांस सिस्टम फ्लूडिटी और इंटीग्रेशन के साथ आएगा।  इसमें कौन-कौन से फीचर्स देखने को मिलेंगे आईए जानते हैं… 

Nio Phone 2 के संभावित फीचर्स

Nio Phone 2 के संभावित फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 गन 3 का प्रोसेसर मिल सकता है इस प्रोसेसर की सहायता से स्मार्टफोन का ए फीचर बेहतर तरीके से काम करने में सक्षम होगा। इस स्मार्टफोन में 5000 माह की क्षमता वाली बैटरी भी दी जाएगी जो 100 वाट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। बैटरी डिस्प्ले की तो इसमें 120 एचडी के रिफ्रेश रेट वाली 6.81 इंच की डिस्प्ले मिल सकती है ये 2K अमोलेड डिस्पले होगी। 

Nio Phone 2 का कैमरा

कैमरा सेटअप के बारे में कंपनी की तरफ से कोई भी जानकारी नहीं दी गई है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि Nio Phone की तरह इसमें भी 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। हालांकि कैमरा की ये डिटेल संभावित है। ज्ञात हो कि Nio Phone को 2023 में लॉन्च किया गया था। 

क्या होगी कीमत

Nio Phone 2 की कीमत के बारे में कंपनी की तरफ से अभी कोई भी खुलासा नहीं किया गया है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि वेरिएंट के हिसाब से कीमतें भिन्न हो सकती हैं। नियो फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 75000 रुपये (6,499 Yuan) और उसके टॉप वेरिएंट की कीमत 85000 रुपये (7,499 Yuan) तक है। ऐसा माना जा रहा है की Nio Phone 2 की कीमत इससे थोड़ी अधिक हो सकती है। हालांकि लांचिंग के स्पष्ट होगा की न्यू फोन टू की कीमत क्या है।