स्मार्टफोन मेकर कंपनी नूबिया (nubia) की तरफ से 23 जुलाई 2024 को ग्लोबल मार्केट्स और चीन में दो नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च किए गएन हैं। जबसे ये दोनों स्मार्टसफोन्स लॉन्च हुए हैं चारों तरफ इसकी चर्चा हो रही है। इन स्मार्टफोन्स के नाम हैं– Nubia Z60S Pro और Nubia Z60 Ultra का लीडिंग वर्जन। इन दोनों स्मार्टन्स मे बहुत सी हाई पेरफ़ॉर्मेंस वाली स्पेसफिसटी मिल जाएंगी। इतना ही नहीं कंपनी की तरफ से ये दावा किया जा रहा है कि स्मार्टफोन्स में क्वॉलकॉम के सबसे तगड़े प्रोसेसर को जोड़ा गया हैं। Nubia के दोनों स्मार्टफोन्स गेमिंग लवर्स के लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकते है। आइए जानते हैं इनकी खसियतों के बारे मे….
Nubia Z60S Pro और Nubia Z60 Ultra की कीमत
Nubia के Z Series के दो स्मार्टफोन्स चीन के साथ-साथ ग्लोबल मार्केट मे लॉन्च किए गए हैं। बात करें कीमत की तो इन दोनों मॉडल्स की कीमत वेरीनट्स के हिसाब से अलग अलग हो सकती है। Nubia Z60S Pro के 12GB RAM+256GB इन्टर्नल स्टोरेज वाले मॉडल को कंपनी की तरफ से 569 डॉलर (लगभग Rs. 47,620 भारतीय रुपये) की कीमत पर लॉन्च किया गया है। वही इसके 12GBRAM+512GB स्टोरेज मॉडल की कीमत ग्लोबल मार्केट मे है 669 डॉलर (भारत में लगभग Rs. 55,990 के बराबर) हैं। इस स्मार्टफोन के 16GB RAM+1TB मॉडल को कंपनी ने 769 डॉलर (करीब 64,355 रुपये) की कीमत पर ग्लोबली लॉन्च किया है। इसकी सेल भी 12 अगस्त से शुरू होगी।
Nubia Z60 Ultra के तीन वेरिएंट्स लॉन्च किए गए हैं। इस स्मार्टफोन के 8GB RAM और 256GB इन्टर्नल स्टोरेज वाले मॉडल के दाम ग्लोबल मार्केट मे 649 डॉलर (करीब 54,320 भारतीय रुपये) हैं। Nubia Z60 Ultra के 12GB रैम और 256GB मॉडल की कीमत है 699 डॉलर ( भारत मे Rs. 58,505 के बराबर) है। इसके 16GB+512GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 779 डॉलर ग्लोबली (लगभग 65,200 इंडियन करेंसी के बराबर) है। इसके 16GB RAM और 1TB मॉडल को ग्लोबली 879 डॉलर (लगभग Rs. 73,580) की कीमत पर उतारा गया है।
जल्दी करा लें प्री बुकिंग
नूबिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इन स्मार्टफोन को प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। Nubia Z60S Pro और Nubia Z60 Ultra को 12 अगस्त से Sell किया जाएगा।
Nubia Z60S Pro के फीचर्स
- Display: Nubia Z60S Pro के फीचर्स में सबसे पहले आती है इसकी सुपर अट्रैक्टिव स्क्रीन, जो कि 6.8 इंच की है। ये एक 1.5K OLED डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट है 120Hz।
- Processor: प्रोसेसर के तौर पर इस स्मार्टफोन मे फास्ट रन करने वाला क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर दिया गया है।
- Camera: कैमरा फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन के बैक पैनल पर 50 एमपी का Primary कैमरा दिया गया है। प्राइमरी कैमरा को सपोर्ट करने के लिए इसमें 50 एमपी का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 8 एमपी का टेलिफोटो कैमरा भी शामिल है। फ्रंट साइड मे इस स्मार्टफोन मे 16 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिलेगा।
- Battery: 5100mAh की बैटरी के साथ ये स्मार्टफोन देता है लॉंग लास्टिंग बैकअप।
Nubia Z60 Ultra के फीचर्स
- Display: Nubia Z60 Ultra के लीडिंग वर्जन की डिस्प्ले Nubia Z60S Pro की तरह 6.8 इंच की है। ये एक फुल एचडी प्लस OLED डिस्प्ले है। इस डिस्प्ले का टच सैंपलिंग रेट 1200Hz और रिफ्रेश रेट 120Hzहै।
- Processor: बेहतर पेरफ़ॉर्मेंस के लिए नुबिया के इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 के प्रोसेसर दिया का इस्तेमाल किया गया है। यह स्मार्टफोन लेटेस्ट एंड्रॉयड सिस्टम Android 14 पर रन करता है।
- Camera: 50MP के प्राइमरी कैमरा के साथ में आप इसमे 50MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस भी देख सकते है। इसका तीसरा कैमरा लेंस है 64MP का, जो कि एक पेरिस्कोप टेलिफोटो कैमरा है। फ्रंट साइड का कैमरा 16 MP का है।
- Battery: ये स्मार्टफोन 6000mAh की दमदार बैटरी के साथ आता है और इसके साथ मिलता है 80W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट सिस्टम। ये चार्जिंग सिस्टम कम समय मे बैटरी को फुल चार्ज करता है।