धमाकेदार ऑफर्स के साथ आया OnePlus 12R Sunset Dune Edition, मिलेंगे तगड़े फीचर्स

OnePlus 12R Sunset Dune Edition को भारत में लॉन्च किया जा चुका है। इसे पहले कूल ब्लू और आयरन ग्रे कलर में लॉन्च किया गया था। कंपनी की तरफ से पेश किया गया एक आकर्षक विकल्प लोगों को बहुत अट्रैक्ट कर रहा है। इसके स्पेसिफिकेशंस बहुत ही दमदार है और इसमें धमाकेदार ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। अगर आप एक नया स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो आज हम इस आर्टिकल में आपको वनप्लस 12 R के इस नए एडिशन के बारे में पूरी डिटेल्स देंगे… 

OnePlus 12R Sunset Dune Edition के फीचर्स

OnePlus 12R Sunset Dune Edition मे 6.78 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी गई है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट है 120hz। ये एक AMOLED LTPO 4.0 डिस्प्ले है। इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन है 1264 x 2780 पिक्सल। डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 के प्रोडक्शन के साथ आती है। 

बात करें प्रोसेसर की तो इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 Soc प्रोसेसर दिया गया है जो इसे फास्ट रन करने में हेल्प करता है। इस स्मार्टफोन की बैटरी 5500 mAh की है, जिसके साथ 100 वाट का SUPER VOOC फास्ट चार्जर मिलता है। ये बैटरी कम समय में फुल चार्ज होती है और देती है लंबा बैकअप। 

OnePlus 12R Sunset Dune Edition का कैमरा

वनप्लस के नए एडिशन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा है 50 मेगापिक्सल का इसके अलावा इसमें 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का सपोर्टिव कैमरा भी दिया गया है। फ्रंट में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है। 

OnePlus 12R Sunset Dune Edition का प्राइज

वनप्लस के इस मॉडल के 8GB RAM वेरिएंट की कीमत है 42,999 रुपये लेकिन आप इस पर डिस्काउंट ऑफर का भी लाभ उठा सकते हैं। दरअसल 20 जुलाई से अमेजॉन पर Amazon Prime Day सेल शुरू होगी, जिसके दौरान ये स्मार्टफोन कम कीमत पर उपलब्ध होगा। 

OnePlus 12R Sunset Dune Edition डिस्काउंट ऑफर

20 जुलाई से इस स्मार्टफोन पर बैंक डिस्काउंट भी मिलेगा। अगर आप ICICI बैंक या वन क्रेडिट कार्ड या फिर EMI ट्रांजैक्शन करते हैं तो आपको ₹3000 का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट मिल सकता है। इसके अलावा इसके साथ आपको वनप्लस बड्स 3 भी मुफ्त में मिलेगी। अगर आप OnePlus 12R Sunset Dune Edition स्मार्टफोन EMI पर लेते हैं तो आपको 9 महीने तक No Cost EMI चुकानी होगी।