OnePlus जल्द लॉन्च कर सकता है मिड रेंज स्मार्टफोन, मिलेगी 7000 mAh की पावरफुल बैटरी

वनप्लस एक जानी मानी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वनप्लस एक तगड़े स्मार्टफोन पर काम कर रही है, जिसकी बैटरी 7000 mAh की होने वाली है। अभी तक कंपनी ने 6100 mAh की अधिकतम कैपेसिटी की बैटरी वाले स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। वनप्लस अपनी पहली पावरफुल बैटरी वाला स्मार्टफोन जल्द लांच कर सकता है। आईए जानते हैं डिटेलिंग्स… 

टिपस्टर ने Share की डिटेल्स

Tipster Digital Chat Station की तरफ से शेयर की गई जानकारी के अकॉर्डिंग ओगा ग्रुप 7000 mAh की बैटरी का निर्माण कर रहा है। इतना ही नहीं टिपस्टर की तरफ से शेयर की गई जानकारी के अनुसार फोन एक मिडरेंज मॉडल हो सकता है। ये अभी शुरुआती स्तर पर है इसलिए हमें थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। 

इन फोन मे मिल रही है 7000 mAh की बैटरी

इस समय Samsung Galaxy F62, Itel P40 Plus और Samsung Galaxy M51 में इस समय 7000 mAh की बैटरी आ रही है। कुछ दिनों पहले डीसीएस की तरफ से ये दावा किया गया था कि 6500 mAh की बैटरी टेक्नोलॉजी में सिलिकॉन मटेरियल का इस्तेमाल किया जाता है। 

क्या है OnePlus ग्लेशियर टेक्निक

  • Glacier Battery Technique मे 763 Wh/L की एनर्जी डेन्सिटी मिल जायेगी। इसमें एक नया सिलिकॉन कार्बन एनोड का उपयोग भी किया जाता है। 
  • Glacier Battery को लंबे समय तक इस्तेमाल करने के लिए वोल्टेज स्टेबलाइजेशन आर्किटेक्चर का Use भी किया जाता है। 
  • वनप्लस 13 आर में यह तकनीक देखने को मिल सकती है और ऐसा भी माना जाता है कि ये स्मार्टफोन वनप्लस S3 प्रो की रीब्रांडिंग होगा। ये बैटरी जल्दी चार्ज होकर लोंग लास्टिंग बैकअप देने में सक्षम होंगी।