अगर अभी एक ऐसा स्मार्टफोन लेना चाहते हैं जो लोंग लास्टिंग हो यानि एक बार चार्ज होने के बाद से लंबे समय तक चलाया जा सके तो आज हम आपको OnePlus Nord 4 के 5G स्मार्टफोन की विशेषताओं के बारे में बताने जा रहे हैं। ये स्मार्टफोन न सिर्फ 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है बल्कि इसमें तगड़े फीचर्स भी दिए गए हैं। इसकी सबसे बड़ी खासियत है इसकी बैटरी, जो कि 5500mAh की है। एक बार फुल चार्ज करने के बाद इसे पूरा दिन इस्तेमाल किया जा सकता है, आपकी बैटरी डिस्चार्ज नहीं होगी। लिए बिना देरी किए जानते हैं OnePlus Nord 4 स्मार्टफोन के फीचर्स की पूरी डिटेल्स
Camera Feature
सबसे पहले आते हैं OnePlus Nord 4 के कैमरा पर फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए इसमें 50 एमपी का प्राइमरी कैमरा देखने को मिल जाएगा, जिसको सपोर्ट करता है 8 एमपी का एक अन्य कैमरा। इसका कैमरा माड्यूल OIS Feature के साथ आता है। इसके माध्यम से आप अच्छी क्वालिटी का वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। इसके सेल्फी कैमरे की बात करें तो वह है 16 एमपी का।
Battery Capacity
जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि OnePlus Nord 4 का ये स्मार्टफोन तगड़ी बैटरी से लैस है, जिसकी कैपेसिटी है 5500mAh। इतना ही नहीं इसके साथ 100 वाट का सुपर चार्ज भी मिलता है। ये बैटरी 10 से 15 मिनट में ही पूरा चार्ज हो सकती है, इसके बाद देगी अच्छा और जबरदस्त परफॉर्मेंस।
Display & Processor Capacity
OnePlus Nord 4 मे 6.74 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जो 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इसकी दमदार परफॉर्मेंस के पीछे हाथ है इसके तगड़ी प्रोसेसर का। जी हां इसको फास्ट रन करने के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 प्लस gen3 का चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है। ये स्मार्टफोन एंड्राइड V14 के ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है।
OnePlus Nord 4 का Price
Oneplus Note 4 5G smartphone का Price वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग है।
- 8GB RAM+128GB Storage वेरिएंट का प्राइस है— 29,999 रुपये।
- 8GB RAM+256GB Storage वेरिएंट का प्राइस है— 32,999 रुपये।
- 12GB RAM+256GB Storage वेरिएंट का प्राइस है— 35,999 रुपये।
- Discount offer और EMI plan की डिटेल्स के लिए आप Amazon/ Flipkart/Chroma पर विजिट कर सकते है।