Pad P2 Active जमीन पर फेकने पर भी नहीं  टूटेगा होगा ये टैब! डिजाइन देखकर झूम उठेंगे

Pad P2 Active: रग्ड डिवाइस को आजकल काफी पसंद किया जा रहा है। हर कंपनी एक ऐसा डिवाइस बनाना चाहती है जो ट्रेंड कर रही हैं। आज हल आपको  AGM कंपनी की तरफ से लॉन्च किए गए टैब की डिटेल्स देंगे। इस टैबलेट का नाम है Pad P2 Active। इसे कंपनी की तरफ से हाल ही में चीन में लॉन्च किया गया है। ये टैबलेट Pad P2 टैबलेट का एक स्ट्रॉंग वर्जन है। आइए जानते हैं इसकी खासियतों के बारे में:

Pad P2 Active की बैटरी कैपेसिटी

Pad P2 Active  के इस टैब मे आपको 8000mAh की कैपेसिटी वाली बड़ी और मजबूत बैटरी देखने को मिल जाएगी। इस बैटरी को 20 वॉट के फास्ट चार्जर से चार्ज कर सकते है। बैटरी लॉंग लास्टिंग है। 

AGM Pad P2 Active की डिजाइन

AGM Pad P2 Active की डिजाइनिंग ऐसी की गई है कि इसे उस वक्त भी चलाया जा सके जब ये खराब कंडीशन में हो। इस टैब के चारों तरफ आपको एक मजबूत सेफ़्टी कवर देखने को मिलेगा, ताकि गिरने पर ये टैबलेट टूटे न। इतना ही नही इस टैब को पानी और धूल से पूरी तरह से सुरक्षा प्रदान की गई है। 

डिस्प्ले और प्रोसेसर

AGM Pad P2 Active के इस टैबलेट में 10.95 इंच की एक डिस्प्ले दी गई है, डिस्प्ले पर आप हाई रिजोल्यूशन की वीडियो आसानी से देख सकते हैं।  बात करे प्रोसेसर की तो इस टैबलेट मे मीडियाटेक जी99 चिप के प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। ये प्रोसेसर इसे फास्ट रन करने मे हेल्प करता है। इस टैबलेट में मल्टी टॉस्किंग बिना हैंग हुए की जा सकती है। 

AGM Pad P2 Active का कैमरा

AGM Pad P2 Active का प्राइमरी कैमरा 50 एमपी का है जो इसके रियर साइड मे है। सेल्फ़ी के लिए इसमे 8 एमपी का सेल्फ़ी कैमरा भी दिया गया है। ये टैबलेट Android 14 के लेटेस्ट OS पर आधारित है। 

Price Range 

AGM Pad P2 Active की कीमत की बात करे तो इसे अभी चीन मे लॉन्च किया गया है, जहां इसे 1699 युआन (लगभग 20 हजार रुपये) मे बेचा जा रहा है। JD.com की वेबसाइट से इसे प्री-ऑर्डर किया जा सकता है.