अगर आप नया स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो आपको थोड़ा सा इंतजार करना होगा क्योंकि रियलमी की नंबर सीरीज जल्द ही एक और नंबर के साथ बढ़ सकती है। रियलमी 13 प्रो रियलमी 13 प्रो प्लस 5G स्मार्टफोन के बारे में ये जानकारी सामने आई है कि ये स्मार्टफोन 30 जुलाई को लॉन्च किए जाएंगे, लेकिन उनके आने से पहले कंपनी इसके बेस मॉडल Realme 13 5G को तैयार करने में लगी हुई है। इस स्मार्टफोन के मॉडल नंबर को NBTC, BIS, FCC, EEC, और TUV सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। आईए जानते हैं इसके एक्सपेक्टेड फीचर्स के बारे में क्या बताती हैं लिस्टिंग्स?
Realme 13 5G की NBTC लिस्टिंग्स डिटेल्स
Realme 13 5G स्मार्टफोन को थाईलैंड की एनबीटीसी सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। जिससे इसके मॉडल नंबर का पता चल रहा है। इसका मॉडल नंबर RMX3951 होगा और इसके डिवाइस का नाम रियलमी 13 5g भी कंफर्म किया गया है। इतना ही नहीं फोन में कनेक्टिविटी के लिए LTE, NR, WCDMA, और GSM जैसी कनेक्टिविटी की सुविधा भी देखी जा सकती है।
Realme 13 5G की EEC सर्टिफिकेशन वेबसाइट की लिस्टिंग
रियलमी 13 5G स्मार्टफोन को BIS के साथ-साथ सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी देखा गया है, जो RMX3951 मॉडल नम्बर के साथ है। जिससे ये पता चलता है कि इसे भारत के साथ-साथ यूरोपीय बाजारों में भी लॉन्च किया जाएगा। BIS लिस्टिंग से स्पष्ट होता है कि इसे जल्द ही भारतीय बाजारों में उतर जा सकता है।
Realme 13 5G की TUV साइट लिस्टिंग
Tuv साइट लिस्टिंग्स से जो डिटेल्स सामने आ रही है उसके अनुसार 4880 mah की बड़ी बैटरी देखने को मिल सकती है। ये 45 watt ke फास्ट Charging Capacity के साथ आयेगी।
कैसा होगा कैमरा
रियलमी 13 5G के कैमरा डेटाबेस में जो बात सामने आ रही है उसके अनुसार इसमें 50 एमपी का प्राइमरी कैमरा मिलने की संभावना जताई जा रही है। ये कैमरा 1440 x1080 पिक्सल की इमेज रेजोल्यूशन के साथ आएगा।