आजकल के समय में बढ़ती टेक्नोलॉजी को देखते हुए स्मार्टफोन का क्रेज दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है। आज के समय में शायद ही कोई ऐसा हो जो स्मार्टफोन इस्तेमाल न करता हो अगर आपका बजट कम है तो आज हम आपको सैमसंग A15 के बारे में पूरी डिटेल्स देंगे जो न सिर्फ किफायती रेंज में आता है बल्कि इसकी कनेक्टिविटी से लेकर इसके फीचर्स सब कुछ तगड़े हैं। इसकी बैटरी भी लोंग लास्टिंग है। तो चलिए बिना देरी किए जानते हैं Samsung A15 स्मार्टफोन के कैमरे से लेकर कीमत तक की पूरी डिटेल्स…
Samsung A15 का कैमरा
Samsung A15 के कैमरे की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है जिसके साथ मिलता है 5 एमपी और 2 एमपी का सपोर्टेड कैमरा। इस कैमरा की मदद से आप हाई क्वालिटी की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। इसके फ्रंट में 13MP का सेल्फी कैमरा भी देखने को मिलेगा।
Samsung A15 की बैटरी कैपेसिटी
सैमसंग a15 की बैटरी की बात करें तो इसमें 5000mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है जो 25 वाट के फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। चार्ज होने के बाद आपको मिलेगा लोंग लास्टिंग बैकअप। अगर आप पूरा दिन बाहर रहते हैं तो ये स्मार्टफोन आपको देगा एक अच्छा बैकअप।
Samsung A15 का प्रोसेसर
सैमसंग ए 15 फास्ट प्रोसेसर के साथ आता है। ये स्मार्टफोन एंड्राइड 14 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर वर्क करता है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100 प्लस का चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है। ये एक ऑक्टा कोर प्रोसेसर है जो बहुत तेज गति से परफॉर्म करता है।
Samsung A15 की कीमत
Samsung A15 की कीमत इसकी वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है, जैसे कि…
- Samsung A15 (6GB+128GB) RAM वेरिएंट की कीमत है 17005 रुपये।
- 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है 19,190 रुपये।
- 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत है 22,499 रुपये।
Samsung A15 के 5G स्मार्टफोन को आप आसानी से घर बैठे ऑर्डर कर सकते हैं। आपको ये स्मार्टफोन क्रोमा, अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर मिल जाएगा।