Nothing OS 3.0 के एक्सपेक्टेड फीचर्स की डिटेल्स मचा रही है लोगों के दिलों में खलबली, लॉन्चिंग का है बेसब्री से इंतजार

Nothing OS 3.0 का टीज़र बहुत पॉपुलर हो रहा है। नथिंग कंपनी के सीईओ कार्ल पेई की तरफ से ये ऑफीशियली अनाउंस किया गया है कि इस सितंबर 2024 में लॉन्च किया जा सकता है। टीजर में इसके एक्सपेक्टेड फीचर्स की डिटेल्स देखने को मिल रही है। लोगों को बहुत बेसब्री से इंतजार है इसकी लांचिंग का। आईए जानते हैं इसमें क्या-क्या खासियत है मिल सकती हैं? 

कार्ल पेई ने किया ट्वीट

कार्ल पेई की तरफ से ऑफिशियल X हैंडल पर आने वाले सॉफ्टवेयर अपडेट OS3.0 की पिक्चर्स ट्वीट के माध्यम से शेयर की गई हैं। इसकी इमेज में लॉक स्क्रीन कस्टमाइजेशन का फीचर देखने को मिल रहा है। इस फीचर के जरिए यूजर को तीन ऑप्शन मिलेंगे डिवाइस की लॉक स्क्रीन को पर्सनलाइज़ करने के लिए। इसमें शामिल होंगे Clock + Widgets, Default और Expanded Widget एरिया। 

Nothing Phone 3 मे मिलेंगे AI फीचर्स

नथिंग फ़ोन 3 मे बहुत से  AI फीचर्स देखे जा सकते हैं। ये इनफॉर्मेशन कार्ल पेई की तरफ से कुछ दिनों पहले दी गई थी। पेई के अनुसार कंपनी की तरफ से AI इंटरैक्शन को डिज़ाइन और प्रोटोटाइप किया जा रहा है। 

नए अपडेट के नए फीचर्स


Nothing Phone के नए अपडेट OS 3.0 में लॉक कस्टमाइजेशन का फीचर तो मिलेगा ही साथ ही अन्य फीचर्स को भी शामिल किया जा सकता है। जैसे कि नए अपडेट मे न्यू वालपेपर्स , न्यू थीम, Extraordinari परफॉर्मेंस , अपडेट किए हुए सिस्टम ऐप्स और बग फिक्स जैसे फीचर्स शामिल हो सकते है। हालांकि ये जानकारी अभी अनुमानित हैं। Nothing OS 3.0 का अपडेटेड वर्जन उन यूजर्स के लिए बेस्ट होगा जो Nothing Phone को पर्सनलाइज करना चाहते हैं।