OnePlus Nord 4 की कीमत हुई लीक, मिलेंगे दमदार फीचर्स, जानिए डिटेल्स

फ्लैगशिप किलर वनप्लस इंडिया मे अपना एक नया स्मार्टफोन ला सकती है। आने वाले 16 जुलाई को वनप्लस समर लॉन्च इवेंट के दौरान OnePlus Nord 4 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया जा सकता है। यूजर्स इस स्मार्टफोन का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऑफीशियली अनाउंसमेंट से पहले आज इंटरनेट पर OnePlus Nord 4 का प्राइस रेट देखा गया है। आईए जानते हैं पूरी डिटेल्स… 

OnePlus Nord 4 की Leaked कीमत

वनप्लस नॉर्ड 4 की कीमत के बारे में बात करें तो अभी कंपनी की तरफ से इसकी कीमत को ऑफिशियल नहीं किया गया है। लेकिन इंटरनेट पर शेयर की गई पिक्चर के अकॉर्डिंग ये फोन 27,999 रुपये की कीमत में आ सकता है। 

OnePlus Nord 4 का ऑफर

इमेज में इस बात की भी इनफॉरमेशन दी गई है कि ये कीमत डिस्काउंट और ऑफर को जोड़ने के बाद है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी की तरफ से फोन के लांचिंग के बाद इसमें ₹4000 का डिस्काउंट ऑफर भी पेश किया जा सकता है। इसका लॉन्चिंग प्राइस 31,999 रुपए हो सकता है। ये कीमत इसकी 8GB रैम वेरिएंट की कीमत होगी। इतना ही नहीं फोटो से ये भी पता चल रहा है कि ये स्मार्टफोन 6 महीने की नो कॉस्ट EMI पर खरीदा जा सकता है। 

OnePlus Nord 4 कब होगा लॉन्च? 

वनप्लस नॉर्ड 4 की लॉन्च डेट की बात करें तो ये स्मार्टफोन 16 जुलाई को वनप्लस समर लॉन्च इवेंट के दौरान लॉन्च किया जा सकता है। ये इवेंट मिलान, इटली में आयोजित किया जाएगा। कंपनी की तरफ से ये ग्लोबल इवेंट होगा, जहां से OnePlus Nord 4 फोन की एंट्री भारतीय बाजार में होगी। इवेंट की शुरुआत 16 जुलाई 2024 को शाम 6:30 पर होगी। इतना ही नहीं इस लॉन्चिंग को कंपनी की वेबसाइट सहित सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव देखा जा सकता है। 

तगड़े फीचर्स से लैस होगा OnePlus Nord 4

वनप्लस नॉर्ड 4 स्मार्टफोन की डिस्प्ले 6.74 इंच की होने वाली है जो 120 hz का रिफ्रेश रेट प्रोड्यूस करेगी। ये फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 प्लस जेन 3 के प्रोसेसर के साथ आ सकता है। इसके कैमरे की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है और इसका सेल्फी सेंसर है 16 मेगापिक्सल का। स्मार्टफोन की बैटरी 5500 mAh की होने वाली है जो 100 वाट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है।