कम बजट मे लॉन्च हुए Vivo के ये कमाल के स्मार्टफोन्स, मिलेगा 50MP का तगड़ा कैमरा

Vivo की Y Series मे दो बेहद कमाल के स्मार्टफोन लॉन्च किये गए हैं। पहला है Vivo Y28s और दूसरा Vivo Y28e। ये दोनों ही स्मार्टफोन किफायती कीमतों पर लॉन्च किये गए हैं। कम बजट रेंज मे तगड़े फीचर्स के साथ आते हैं ये स्मार्टफोन्स। आइये जानते हैं इन स्मार्टफोन्स मे आपको क्या-क्या नया देखने को मिलेगा? 

Vivo के Y सीरीज के फोन्स की डिस्प्ले

Vivo Y28s और Vivo Y28e की बिक्री 8 जुलाई से शुरू हो चुकी है। Vivo India के E-store या फिर Flipkart से इन स्मार्टफोनों को खरीदा जा सकता है। Vivo Y28s और Vivo Y28e की डिस्प्ले है 6.56 इंच की। ये डिस्प्ले 840 nits का पीक ब्राइटनेस जनरेट करती है। इसका स्क्रीन रिफ्रेश रेट है 90hz। Y28s के मॉडल की डिस्प्ले HD+LCD है। वही Y28e के मॉडल मे HD डिस्प्ले दी गयी है। 

Vivo Y28s और Vivo Y28e के प्रोसेसर्स

Vivo Y28s और Vivo Y28e दोनों ही स्मार्टफोन्स मे MediaTek Dimensity 6100+5G का प्रोसेसर दिया गया है। प्रोसेसर की स्पीड है 2.4 GHz। प्रोसेसर ऐसा है कि फोंस में मल्टी टास्किंग आराम से की जा सकती है। 

वीवो वाई 28s और वाई 28e दोनों स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड हैं। 

बैटरी कैपेसिटी

Vivo Y28s और Vivo Y28e दोनों स्मार्टफोन मे 5000mAh वाली लॉन्ग लास्टिंग बैटरी दी गई है। इसके साथ आता है 15W का फास्ट चार्जर। इस चार्जर के जरिए आप अपनी बैटरी को कम समय में फुल चार्ज कर सकते हैं। ये बैटरी आपको लांग लास्टिंग बैकअप देती है। एक बार फुल चार्ज करके आप फोन का इस्तेमाल पूरे दिन कर सकते हैं। 

कैमरा फीचर्स

Vivo के Y28s और Y28e दोनों स्मार्टफोन ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ आते हैं। Vivo Y28s का मुख्य कैमरा है 50 एमपी का जो सोनी आईएमएक्स 852 के साथ आता है। Vivo Y28e का प्राइमरी लेंस है 13 एमपी का।  Y28s का सेल्फी कैमरा है 8 एमपी का और Y28e का सेल्फी कैमरा 5 एमपी का पोर्ट्रेट कैमरा है। 

Vivo Y28s और Vivo Y28e की कीमत

Vivo Y28s और Vivo Y28e के वेरिएंट के हिसाब से कीमत अलग-अलग हो सकती हैं। 

  • Vivo Y28s के 4GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है 13,999 रुपये। इसके 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है 15,499 रुपये। Y28s के 8GB+128GB मेमोरी वेरिएंट को 16,999 रुपये मे Sell किया जा रहा है। 
  • Vivo Y28e के दो वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं। 4GB+64GB के वेरिएंट को 10,999 रुपये मे बेचा जा रहा है। 4GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है 11,999 रुपये। 
  • डिस्काउंट ऑफर्स की डिटेल्स के लिए फ्लिपकार्ट की ऑफिशियल ई-कॉमर्स वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते हैं। जहां आपको बहुत से बैंक ऑफर एक्सचेंज ऑफर देखने को मिल जाएंगे।