आजकल के समय में ऑटोमोबाइल सेक्टर में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड बहुत बढ़ चुकी है इसलिए एक से बढ़कर एक कंपनियां अपने-अपने ब्रांड के इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय मार्केट में लॉन्च कर रही है। हाल ही में Ather Energy की तरफ से Ather Energy 450X का स्कूटर लॉन्च किया गया था, इसके फीचर्स लोगों को बहुत ही ज्यादा आकर्षित कर रहे हैं। अगर आप भी कम कीमतों में दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना चाहते हैं तो एथेर एनर्जी 450x के फीचर्स के बारे में आपको पूरी जानकारी ले लेनी चाहिए…
Ather Energy 450X की बैटरी कैपेसिटी
Ather Energy 450X के बैट्री कैपेसिटी की बात करें तो इस स्कूटर में PMSM की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। ये मोटर 3.7 किलोवाट के लिथियम आयन बैट्री पैक के साथ आती है। बैटरी को फुल चार्ज होने में लगभग 5 घंटे का समय लगता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड है 90 किलोमीटर प्रति घंटा। एक बार फुल चार्ज करके इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 111 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।
Ather Energy 450X की डिजाइन
एथेर एनर्जी का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर प्रीमियम डिजाइन वाला है। इसके रियर साइड में मोनोशॉक सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है। वहीं इसके फ्रंट पर आपको टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन देखने को मिलेगा। ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए इसमें फ्रंट और रियर साइड में डिस्क ब्रेक भी दिए गए हैं।
Ather Energy 450X के टॉप फीचर्स
टॉप फीचर की बात करें तो एथेर का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर म्यूजिक कंट्रोल के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एंड्रॉयड ओपन सोर्स प्रोजेक्ट वाले ऑपरेटिंग सिस्टम, टच स्क्रीन कंसोल, 7 इंच का ग्रे स्केल केपसेटिव टच स्क्रीन कंसोल, क्वॉड कोर स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और गूगल मैप के नेविगेशन जैसे फीचर्स के साथ आता है।
Ather Energy 450X की कीमत
एथेर एनर्जी की तरफ से एथेर एनर्जी 450x स्कूटर को 1.41 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसके टॉप वैरियंट की कीमत की बात करें तो वो है 1.55 लाख रुपए एक्स शोरूम। इसे आप फाइनेंस प्लान के तहत भी खरीद सकते हैं। इसके ऑन रोड प्राइस, इसके एक्स शोरूम प्राइस से थोड़े ज्यादा हो सकते हैं। अधिक डिटेल्स के लिए आपको अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर संपर्क करना होगा।