Vivo V40 Pro इस Month लेगा एंट्री, डिजाइन देखकर रह जायेंगे दंग, कैमरा भी होगा एक नम्बर

Vivo के स्मार्टफोन्स इस समय मार्केट में काफी पॉपुलर हैं। इसका हर एक फीचर बहुत हाई क्वालिटी का होता है, इस वजह से यह फोन अच्छी परफॉर्मेंस देता है। Vivo V40 सीरीज में बहुत से स्मार्टफोन लॉन्च किया जा चुके हैं इनमें शामिल है- V40 Lite 5G, V40, V40 SE। आ रही खबरों के अनुसार Vivo V40 Pro को कंपनी जल्द लांच कर सकती है। ये फोन कब लॉन्च होगा इसकी जानकारी ऑफिशियल नहीं की गई है लेकिन थाईलैंड की एनबीटीसी और भारत की BIS(Beuro of Indian Standard) की तरफ से इसे सर्टिफिकेशन मिल चुका है। इस डिवाइस को Geekbench और Bluetooth SIG के Data Page पर भी देखा गया है। लिस्टिंग मे इसका मॉडल नंबर V2347 दिखाई पड़ रहा है। गीक बेंच की लिस्टिंग से ये भी जानकारी सामने आ रही है कि कंपनी की तरफ से इस समय फोन की इंटरनल टेस्टिंग की जा रही है। 

Vivo V40 Pro की लॉन्चिंग

Vivo V40 Pro की लॉन्चिंग के बारे में तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। ब्लूटूथ SIG सर्टिफिकेशन पर इसे लिस्ट किया जा चुका है। जिसका मतलब ये हो रहा है कि इस 1 महीने के अंदर लॉन्च किया जा सकता है यानी मार्केट में इसकी एंट्री अगस्त के महीने तक हो सकती है। लांचिंग की ये डिटेल्स संभावनाओं के आधार पर दी जा रही है। 

कैसा होगा  Vivo V40 Pro का प्रोसेसर? 

Vivo V40 Pro के प्रोसेसर के बारे में जानकारी दे तो ये स्मार्टफोन Mali G715 Immortails MC11 GPU के साथ Mediatek MT6985 के चिपसेट प्रोसेसर के साथ लांच किया जा सकता है। ये प्रोसेसर फोन को फास्ट रन करने में हेल्प करेगा और इसमें एक साथ कई अप्लीकेशन का इस्तेमाल आसानी से किया जा सकेगा। क्योंकि ऐसा माना जा रहा है कि V40 प्रो, S19 प्रो का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है इसलिए इसमें प्रोसेसर के तौर पर डायमंसिटी 9200 प्लस का चिपसेट प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। 

Vivo V40 Pro के Expected Features

Vivo V40 Pro के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 6.78 इंच की कर्व्ड AMOLED डिस्पले देखने को मिल सकती है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 hz होने वाला है। इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 4500 nits का होगा। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का OIS कैमरा होगा। इसके अलावा इसमें दो सपोर्टिंग लेंस की देखने को मिल सकते हैं। पहला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस और दूसरा 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर। ये स्मार्टफोन 50 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ आ सकता है। इसकी बैट्री कैपेसिटी 5500mAh की हो सकती है और ये बैटरी 80 वाट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ये सभी फीचर्स अनुमान के आधार पर बताए जा रहे हैं। लॉन्चिंग के बाद इसके फीचर्स के बारे में भी पता चलेगा।