अगर आपको स्कूटर खरीदना है तो हम आपसे यह रिकमेंड करेंगे कि आपको Yamaha Fascino 125 के नए अवतार के फीचर्स पर एक बार नजर डालनी चाहिए। ये परफॉर्मेंस और कंफरटेलिटी का एक अद्भुत कांबिनेशन है। ये स्कूटर देखने में तो खूबसूरत है ही बल्कि ये सड़कों पर भी शानदार परफॉर्मेंस देता है। अगर आप शहर की भीड़ भाड़ से गुजर रहे हैं या फिर लंबी दूरी तय कर रहे हैं, ये स्कूटर हर समय आपका साथ निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार रहता है। इसका नया अवतार काफी आकर्षक है। आईए जानते हैं डिटेल्स…
Yamaha Fascino 125 की डिजाइन
फेसिनो 125 को बेहद आकर्षक डिजाइन के साथ लांच किया गया है। इसके शार्प कट इसे स्पोर्टी लुक देते हैं। इसका फ्रंट एप्रेन बहुत ही आकर्षक है। इसके हेडलैंप डिजाइन की बात करें तो उसमें एक अनूठी अपील दी गई है। इसके साइड पैनल और रियर सेक्शन भी काफी स्टाइलिश हैं। इस तरह से देखा जाए तो भारतीय युवाओं को ये स्कूटर काफी पसंद आने वाला है।
Yamaha Fascino 125 का इंजन
इंजन की बात करें तो यामाहा फेसिनो 125 में 125 सीसी का शक्तिशाली इंजन दिया गया है जो बेजोड़ परफॉर्मेंस देता है। इंजन अच्छी पिकअप के साथ आता है और इसकी टॉप स्पीड भी बेहतरीन है। शहर के भीड़ भाड़ वाले इलाकों में आप इसे आराम से निकाल सकते हैं। इतना ही नहीं आपको हाईवे पर भी एक अच्छी स्पीड देता है ये दमदार स्कूटर इसका माइलेज भी तगड़ा है।
Yamaha Fascino 125 के फीचर्स
बात करें यामाहा फेसिनो के फीचर्स की तो इसकी सीट अच्छी तरह से कुशन की हुई है जो राइडर और पिलीयन को एक कंफर्टेबल जगह देती है। सस्पेंशन सिस्टम को भी इस स्कूटर में अच्छी तरह से ट्युन किया गया है, जो छोटे बड़े गड्ढो पर आसानी से चलाई जा सकती है। इसका ब्रेकिंग सिस्टम प्रभावशाली है जिससे आप सुरक्षित रूप से ड्राइव कर सकते हैं। फीचर्स के तौर पर इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टोरेज स्पेस, मोबाइल चार्जिंग पोर्ट और बड़ा सा फ्यूल टैंक शामिल है जो बेहतर राइडिंग अनुभव देता है।