Honda Dio 125 की शानदार रेंज के बारे में जान कर रह जाएंगे दंग, राखी पर गिफ्ट करें अपनी बहन को

अगर आप इस रक्षाबंधन को अपनी बहन को कोई शानदार उपहार देना चाह रहे हैं तो Honda Dio 125 का स्कूटर आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि कंपनी की तरफ से इसे किफायती कीमत पर लॉन्च किया गया है। हर महीने ₹2900 की खर्चे में आप ये स्कूटर खरीद सकते हैं। इसका बेहतरीन माइलेज आपकी बहन के रोजमर्रा के कामों में काफी हेल्प करेगा। इसके फीचर्स भी शानदार है। आईए जानते हैं इसकी पूरी डिटेल्स… . 

Honda Dio 125 की इंजन कैपेसिटी

होंडा डीआईओ 125 स्कूटर मे 123.92cc की पावर वाला 4 स्ट्रोक इंजन दिया गया है। ये इंजन 8.28PS की पावर पर 10.4nm का आउटपुट जनरेट करने में सक्षम है। माइलेज की बात करें तो इसे 48 किलोमीटर प्रति लीटर के माइलेज के साथ चलाए जा सकता है। 

Honda Dio 125 के फीचर्स

होंडा डीआईओ 125k स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल स्पीडोमीटर, सर्विस अलार्म सिस्टम, डिजिटल टेकोमीटर, पैसेंजर को बैठने के लिए सिंगल सीट, डिस्क और ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है। 

क्या है कीमत

होंडा डीआईओ 125 स्कूटर की कीमत की बात करें तो इसे आम लोगों के बजट में लॉन्च किया गया है। इसकी एक्स शोरूम कीमत है 83,850 रुपए और इसके टॉप वैरियंट की कीमत 92,300 रुपये है।